ऊना में सेंटर की स्कीम को झटका

By: Jul 20th, 2017 12:05 am

ऊना —  जिला ऊना के स्कूल केंद्र की महत्त्वाकांक्षी योजना को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अटल नवीनीकरण योजना के लिए अभी तक जिला भर से केवल दो स्कूलों ने ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिलचस्पी दिखाई है, जिसके चलते शिक्षा विभाग ने सख्त रवैया अपनाया है। स्कूल मुखियाओं को शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि वे इसके लिए जल्द से जल्द कार्रवाई करें। अटल नवीनीकरण योजना के तहत भारत वर्ष में दस मिलियन बच्चों को तैयार किया जाएगा। भारत सरकार के नीति आयोग के तहत एक हजार स्कूलों में यंग टेलेंटस के माध्यम से रचनात्मक विचारों के जरिए बच्चों को इस योजना से तैयार किया जाएगा। पहले चरण में 457 स्कूलों का चयन किया जाएगा।। योजना के तहत चयनित पाठशाला को एक समय स्थापित करने के लिए दस लाख रुपए तथा प्रयोगशाला चलाने के लिए दस लाख रुपए दिए जाएंगे। उक्त राशि स्कूल प्रबंधन को पांच वर्ष के भीतर-भीतर दी जाएगी। शिक्षा उच्च उपनिदेशक ऊना भूप सिंह ने जिला ऊना के समस्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों को निर्देश देते हुए बताया कि उक्त योजना के लिए शीघ्र अप्लाई करें।  इसके लिए httt.//www.niti.gov.in में अपनी यूजर आईडी बनाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं कृत कार्रवाई से कार्यालय को भी अवगत करवाएं। उन्होंने बताया कि अभी तक दो-तीन स्कूलों को छोड़कर अन्य स्कूलों ने कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों के मुखिया शीघ्र ही इस ओर कार्रवाई करें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App