ऊना में सेटेलाइट हैल्थ सेंटर को तैयारी

By: Jul 25th, 2017 12:15 am

पीजीआई की टीम ने मलाहत में किया जमीन का निरीक्षण

newsऊना – केंद्र सरकार की ओर से ऊना के लिए स्वीकृत किए सेटेलाइट हैल्थ सेंटर के लिए आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री जेपी नड्डा द्वारा अपने ऊना दौरे के दौरान यहां के लिए पीजीआई सेटेलाइट सेंटर की घोषणा की थी। बाकायदा इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई थी। सोमवार को पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डा. डी. वेहरा की अगवाई में पीजीआई सेटेलाइट हैल्थ सेंटर को लेकर दौरा किया। पीजीआई की टीम ने इस दौरान ऊना के साथ लगती ग्राम पंचायत मलाहत के वार्ड नंबर-एक में जमीन का निरीक्षण किया। विभागीय टीम ने करीब 250 कनाल जमीन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। वहीं प्रशासन की ओर से भी टीम को आश्वासन दिया गया कि यदि इस जमीन का चयन पीजीआई सेटेलाइट सेंटर के लिए किया जाता है, तो और भूमि कम होने पर साथ लगती जमीन भी उपलब्ध करवा दी जाएगी। सेटेलाइट सेंटर की प्रक्रिया के तहत ऊना अस्पताल प्रशासन से भी रिपोर्ट मांगी गई थी। इसके चलते अस्पताल की ओर से पीजीआई में एक रिपोर्ट प्रेषित की थी। रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल से करीब डेढ़ ंसौ मरीज हर माह पीजीआई रैफर किए जाते हैं। वहीं जिला भर में करीब 90 हजार मरीजों की ओपीडी होती है। बता दें कि ऊना में करीब 320 करोड़ रुपए की लागत से 300 बिस्तरों वाले पीजीआई चंडीगढ़ के सेटेलाइट हैल्थ सेंटर का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। सेंटर में 125 विशेषज्ञ डाक्टरों सहित लगभग 825 कर्मियों की तैनाती होगी। इस मौके पर एसडीएम ऊना पृथीपाल सिंह, पीजीआई चंडीगढ़ से आई टीम सदस्यों में डा. अरुण लोके चक्रवर्ती, डा. विपन कौशल, अस्पताल इंजीनियर प्रवीण कुमार, वरिष्ठ प्रशसनिक अधिकारी सुधीर शर्मा, वास्तुकार तृष्णा चौधरी, तहसीलदार ऊना राज कुमार ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App