कम फीस में निपटाएं केस

By: Jul 27th, 2017 12:02 am

पंचकूला में 7.32 करोड़ी भवन के उद्घाटन अवसर पर अधिवक्ताओं से बोले सीएम खट्टर

पंचकूला— हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिवक्ताओं से आह्वान किया है कि गरीब और जरूरतमंदों को शीघ्र न्याय दिलवाने के लिए संवेदनशीलता के साथ अंत्योदय के भाव से काम करें। मुख्यमंत्री पंचकूला में करीब 7.32 करोड़ रुपए की लागत से बने बार चैंबरों के उद्घाटन अवसर पर अपना संबोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रायः देखने में आया है कि समाज में पारिवारिक अथवा आस-पड़ोस के छोटे-छोटे परिवाद कोर्ट तक पहुंच जाते हैं। थोड़ी सी कोशिश की जाए, ऐसे परिवाद कोर्ट से बाहर ही सुलझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि फीस लेने में भी अधिवक्ता इस बात का ध्यान रखें कि गरीब एवं जरूरतमंद से कम से कम फीस लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था को अधिक सुचारू, प्रभावी तथा सरल बनाने के उद्द्ेश्य से डिजिटलाइजेशन के साथ ढांचागत सुविधाएं भी पूरे प्रदेश में मुहैया करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि ढांचागत सुविधाओं के मामले में हरियाणा की स्थिति आसपास के राज्यों में ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत में सबसे बेहतर है। इस अवसर पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश एवं भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि भवन निर्माण समिति ने यह निर्णय लिया है कि पूरे प्रदेश में ढांचागत निर्माण की कमी को प्राथमिकता से पूरा किया जाए। एक साल में प्रदेश में 52 नए कोर्ट रूम स्थापित किए गए हैं, जबकि 96 कोर्ट रूम का निर्माण जारी है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में भी 13 अतिरिक्त ज्यूडीशियल कॉम्पलेक्स की स्वीकृति मिल चुकी है, जब भी जरूरत महसूस होगी इनका निर्माण करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति न्याय के मंदिर में न्याय की उम्मीद के साथ आता है, ऐसे में पीडि़त को न्याय दिलवाने में सबसे अहम भूमिका अधिवक्ता की होती है। इस अवसर पर ज्ञानचंद गुप्ता, लतिका शर्मा, गौरी पराशर जोशी,रितु टैगोर, गुलाब सिंह, जगदीप सिंह, राजन वालिया, नीरजा कुलवंत कलसन, सीजेएम रोहित वाट्स, कपिल राठी, सुनीता कुमारी,  तरुण कुमार, शिव चरण चौधरी, रितु सिंगला, बंतो कटारिया, शिवानी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App