कांग्रेस को एक और बड़ा झटका

By: Jul 28th, 2017 12:02 am

गुजरात में मुख्य सचेतक संग तीन विधायकों ने दिया इस्तीफा

गांधीनगर— गुजरात में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को एक सप्ताह के भीतर एक और बड़ा झटका लगा है। गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों पर हो रहे चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी तथा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के गुरुवार को अपने इस गृहराज्य में पहुंचने के साथ ही तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम में कांग्रेस के मुख्य सचेतक बलवंत सिंह राजपूत तथा एक महिला विधायक तेजश्रीबेन पटेल के इस्तीफे के कुछ ही समय बाद एक और पार्टी विधायक पीआई पटेल ने भी विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। राज्य में पटेल अथवा पाटीदार समुदाय का गढ़ कहे जाने वाले वीजापुर सीट के विधायक पीआई पटेल ने इस्तीफे के बाद कांग्रेस पर अपने समुदाय की उपेक्षा का आरोप लगाया। उधर, बाद में कांग्रेस से इस्तीफा देकर पीआई पटेल, तेजश्रीबेन पटेल और बलवंत सिंह राजपूत बीजेपी के सदस्य बने गए। गुरुवार को तीन विधायकों के इस्तीफे के बाद कुछ और विधायकों के इस्तीफे की अटकलें लगाई जा रही हैं। एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि उनका अनुमान है कि कुछ आठ विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं। गुरुवार के घटनाक्रम को पिछले करीब एक सप्ताह में मुख्य विपक्षी दल के लिए दूसरा बड़ा झटका माना जा रहा है। इससे पहले 21 जुलाई को कद्दावर नेता शंकर सिंह वाघेला ने पार्टी छोड़ दी थी। तीन नेताओं ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष रमनलाल वोरा को अपना त्यागपत्र सौंपने के बाद कहा कि वे पार्टी के अंतर्कलह से दुखी होकर यह कदम उठा रहे हैं। सिद्धपुर के विधायक श्री राजपूत ने कहा कि वह अविरत 35 साल से पार्टी की सेवा करते रहे हैं, पर श्री वाघेला का रिश्तेदार  होने के कारण उन्हें अब शंका की नजर से देखा जा रहा है। वीरमगाम की विधायक श्रीमती पटेल ने कहा कि पार्टी का प्रदेश नेतृत्व ही उन्हें हराने के लिए काम कर रहा था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App