किंग जॉर्ज रॉयल पब्लिक स्कूल नेरचौक, मंडी

By: Jul 12th, 2017 12:07 am

केपी शर्मा प्रिंसीपल

किंग जॉर्ज रॉयल पब्लिक स्कूल नेरचौक, मंडीकिगं जॉर्ज रॉयल एजुकेशनल सोसायटी ने 2003 में नेरचौक में 83 बच्चों के साथ किंग जॉर्ज रॉयल पब्लिक स्कूल की शुरुआत की थी। 14 वर्ष के अंतराल में कामयाबी की कई मंजिलें तय करके रेजिडेंशियल, को-एजुकेशनल और इंग्लिश मीडियम वाला स्कूल किंग जॉर्ज आज शिक्षा के क्षेत्र में एक चमकता हुआ नाम माना जाता है। क्वालिटी एजुकेशन, शानदार परीक्षा परिणामों और शिक्षा के लिए मुहैया बेहतर सुविधाओं के नतीजे ही वजह हैं कि आज किंग जॉर्ज स्कूल में छात्रों की संख्या तेरह सौ का आंकड़ा पार कर गई है। स्कूल में 75 टीचर और 45 के करीब नॉन टीचिंग स्टाफ  है। स्कूल में शानदार क्लासरूमों और अत्याधुनिक सुविधाओं वाली लैबों के साथ दस हजार से ज्यादा पुस्तकों वाली लाइब्रेरी है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से संबद्धता प्राप्त किंग जॉर्ज स्कूल में नर्सरी से लेकर जमा दो की कक्षाओं की व्यवस्था की गई  है। पिछले 14 सालों से शानदार परीक्षा परिणामों के चलते स्कूल ने कम समय में बुलंदियों को छुआ है। स्कूल की छात्रा कनिका ठाकुर लगातार तीन साल तक दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के बोर्ड के परीक्षा परिणामों की टॉप टेन सूची में शामिल रही है। मास्टर अमोल शर्मा ने दसवीं और जमा दो की बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। इस साल स्कूल के 90 छात्रों ने दसवीं और जमा दो कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणामों में मैरिट सर्टिफिकेट हासिल किए। सरकार से पांच लाख चालीस हजार रुपए की स्कॉलरशिप हासिल करने के साथ ही स्कूल के छात्रों को लैपटॉप भी मिले। किंग जॉर्ज के छात्र शिक्षा के साथ- साथ अन्य स्कूली गतिविधियों में भी आगे रहते हैं। जोनल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने के साथ किंग जॉर्ज स्कूल के छात्र विभिन्न प्रशासनिक उत्सवों में भी अपनी जोरदार मौजूदगी दर्ज कराते हैं। कमजोर छात्रों को आगे बढ़ाने और छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे रखने के लिए किंग जॉर्ज स्कूल में विशेष जोर दिया जाता है, जिसका उदाहरण अमोल शर्मा है जिसने अबकी बार नीट की परीक्षा में पूरे भारत में 1635वां रैंक हासिल किया है।। व्यस्तताओं के चलते जो अभिभावक अपने बच्चों को समय नही दे पाते हैं उन बच्चों के लिए किंग जॉर्ज स्कूल में होस्टल की सुविधा भी है। स्कूल के होस्टल में पढ़ाई के साथ- साथ स्विमिंग पूल, टेनिस कोर्ट और जिम के अलावा इंडोर और आउटडोर खेलों की सुविधा भी है। किंग जॉर्ज स्कूल के कई छात्र इंडियन नेवी, मर्चेंट नेवी, बैंकिंग और मेडिकल सर्विस आदि में अपनी शानदार सेवाएं दे रहे हैं, जिनमें मीना देवी और पंकज शर्मा एमबीबीएस, राजेंद्र कुमार बीडीएस, कनिका सिहं ठाकुर एसडीओ एचपीपीडब्ल्यूडी, हितेश अत्री एनआईटी और दुर्गेश चंदन और कश्मीर सिहं आदि मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं।

क्या कहते हैं प्रिंसीपल

स्कूल के प्रधानाचार्य केपी शर्मा का कहना है कि बच्चों की प्रतिभा को शुरुआती दौर में परखकर ज्ञान के बल पर उसे विकसित करना ही स्कूल का उद्देश्य है। मैनेजमेंट, बच्चों और स्टाफ के निरंतर प्रयासों से स्कूल निरंतर बुलंदियों की ओर अग्रसर है। अनुशासन, मूल्य और एकता ही स्कूल की बुनियाद है।

-राजू ढलारिया, नेरचौक

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App