कितने कप काफी एक दिन में

By: Jul 2nd, 2017 12:05 am

यह जानकर आप में से बहुत से लोग जो कॉफी के बहुत शौकीन हैं, उन्हें राहत मिलेगी। आप में से लगभग सभी लोगों ने अकसर, यह सुना होगा कि कॉफी सेहत के लिए हानिकारक होती है। पर आज हम आपको बता रहे हैं कि कॉफी पीना आपके लिए जीवनदान साबित हो सकती है। क्या आपको पता है कि एक दिन में पांच कप कॉफी आपको हेपैटोसेलुलर कैंसर होने से बचा सकती है। इसका मतलब है कि अगर आप एक दिन में पांच कप कॉफी पीते हैं, तो आपकी यह आदत आपको लिवर कैंसर से बचा सकती है। ब्रिटेन में हुए एक अध्ययन के अनुसार दिन में एक कप कॉफी पीने से हेपैटोसेलुलर कैंसर का खतरा 20प्रतिशत कम हो जाता है। 2 कप कॉफी 35 प्रतिशत तक खतरा कम कर देती है और वहीं 5 कप कॉफी पीने वाले लोगों में हेपैटोसेलुलर कैंसर का जोखिम लगभग 50प्रतिशत तक कम हो जाता है। शोध की रिपोर्ट में यह बात भी कही गई कि कैफीनमुक्त कॉफी का सेहत पर सकारात्मक असर है, पर कैफीनयुक्त कॉफी के मुकाबले उसका असर कम होता है। कॉफी को पीने के बहुत सारे फायदे हैं और इस अध्ययन के बाद लोगों को यह भी पता चला कि कॉफी लिवर के कैंसर को ठीक करने में भी काफी मददगार है। यह बात उन लोगों के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है जो कि हेपैटोसेलुलर कैंसर के रोगी हैं। लिवर के रोगियों के लिए जीवनदान है यह। दुनिया में कैंसर से होने वाली मौतों में से दूसरे स्थान पर हेपैटोसेलुलर कैंसर से सबसे ज्यादा मौतें होती हैं क्योंकि इस रोग का अभी तक कोई खास निदान नहीं मिल पाया। वैसे तो यह बीमारी सबसे ज्यादा चीन और साउथ एशिया के लोगों में पाई जाती है। खासकर उन लोगों में जिन्हें पहले से क्रोनिक लिवर डिजीज हो।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App