किसी भ्रम में न रहे भारत

By: Jul 25th, 2017 12:04 am

चीन ने दी धमकी; कहा, एक पहाड़ को हिलाना आसान है, चीनी सेना को नहीं

newsनई दिल्ली— डोकलाम विवाद को लेकर चीनी सेना ने भारत को चेतावनी दी है। चीन ने कहा है कि भारत को किसी तरह की गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। अपने इलाके की सुरक्षा के चीन के इरादे को कोई हिला नहीं सकता। एक पहाड़ को हिलाना आसान है, चीन की सेना को नहीं। अपने इलाके की सुरक्षा के चीन के पक्के इरादे को कोई हिला नहीं सकता। चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कीआन ने कहा कि मैं भारतीय पक्ष को यह साफ कर देना चाहता हूं कि वह किसी तरह के मुगालते में न रहे। चीनी लिब्रेशन आर्मी ने अपने 90 साल के इतिहास में अपनी क्षमता और देश को सुरक्षित रखने की अपनी ताकत को लगातार बढ़ाया है। हमारी दृढ़ता और इच्छाशक्ति अडि़ग है। एक पहाड़ को हिलाना आसान है, लेकिन हमें नहीं। गौरतलब है कि डोकलाम सीमा को लेकर एक माह से भी ज्यादा समय से चल रहा तनाव दोनों देशों में युद्ध का कारण बन सकता है और दोनों देशों के राजनयिकों को संघर्ष से बचाने का प्रयास करना चाहिए। चीन के एक विशेषज्ञ ने ये बातें कहीं। चारहार इंस्टीच्यूट में शोधकर्ता और चाइना वेस्ट नॉर्मल यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर इंडियन स्टडीज के निदेशक लोंग शिंगचुन ने कहा है कि दोनों देशों के बीच इससे पहले अनावश्यक युद्ध हो चुका है और फिर पनपी युद्ध की परिस्थिति दोनों देशों के लिए हानिकारक होगी।

कूटनीतिक पहल की कोशिश तेज

पेइचिंग — डोकलाम मसले पर भारत और चीन में जारी तल्खी के बीच दोनों देश पर्दे के पीछे कूटनीतिक पहल की भी कोशिश कर रहे हैं। चीन ने इस सप्ताह पेइचिंग में होने वाली ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक के दौरान दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बैठक का संकेत दिया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कंग ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक के दौरान भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और स्टेट काउंसलर येन जेइची के बीच मुलाकात हो सकती है। कंग ने साथ ही कहा कि वह इस बैठक की पुष्टि नहीं कर रहे हैं, लेकिन पहले भी ऐसी द्विपक्षीय बैठकें हुई हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App