क्या आप जानते हैं?

By: Jul 30th, 2017 12:02 am

* मैरी कॉम का संबंध किस खेल से है?

—  बॉक्सिंग

* भारत का सबसे पहला आधार विलेज कौन सा है?

— तेम्बली

* किताब ‘मिडनाइट चिल्ड्रन’ के लेखक कौन हैं?

— सलमान रुश्दी

* लॉगरिथ्म टेबल की खोज किसने की थी?

— जॉन नैपलर

*थॉमस कप किस खेल से संबंधित है?

— बैडमिंटन

* जीएएआर की फुल फार्म क्या है ?

— जनरल एंटी एवॉइडेंस रूल्स

* प्रसिद्ध किताब ‘वी द पीपल’ के लेखक कौन हैं?

— नानी पालकी वाला

* किस वर्ष किरण बेदी को उनकी सरकारी सर्विस के लिए मैगसेसे पुरस्कार दिया गया था?

—  1994 में

* अरुणाचल प्रदेश की राजधानी का क्या नाम है?

—  ईटानगर

* दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन सी है ?

—  मंदारिन

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App