जवानों-पुलिसवालों में हाथापाई, सात घायल

By: Jul 23rd, 2017 12:02 am

श्रीनगर— जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिला में एक चेक पोस्ट पर रोके जाने पर सेना के कुछ जवानों ने एक सहायक सब-इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार देर रात सेना के कुछ जवान सादे कपड़ों में वाहनों में सवार होकर जा रहे थे। पुलिस ने उनके वाहनों को गुंड में एक चैक पोस्ट पर रोका। पुलिस ने सैनिकों को वाहनों से उतरकर अपना पहचान पत्र दिखाने को कहा, जिससे वे नाराज हो गए और उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद पास के एक सैन्य शिविर से कुछ जवान गुंड थाना पहुंचे और पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मामले पर कोई फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मध्य कश्मीर के गंदरबल इलाके में सात पुलिसकर्मियों की कथित तौर पर पिटाई कर उन्हें घायल करने के आरोपी सेना के जवानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

तीन अलगाववादी को नोटिस

श्रीनगर— पाक और पीओके से आतंकी  गतिविधियों के लिए मिलने वाली धनराशि संबंधी मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मध्य कश्मीर के बड़गाम जिला में हुम्हामा में 24 जुलाई को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए तीन अलगाववादी नेताओं को नोटिस जारी किए हैं। एनआईए ने जिन अलगाववादियों को नोटिस जारी किए हैं, उनमें हुर्रियत कान्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष अली शाह गिलानी के दामाद अलताफ अहमद शाह और राजा मेराजुद्दीन कलवाल भी शामिल हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App