टर्की में निशाना लगाएगी पहाड़ की बेटी

By: Jul 22nd, 2017 12:05 am

कुम्हारड़ा की मोनिका डेफ ओलंपिक में कर रही भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व

NEWSधर्मपुर (मंडी)— अगर कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो, तो मुश्किलें भी आसान लगती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया मंडी के कुम्हारडा गांव की लाडली शूटर मोनिका वर्मा ने। मोनिका बचपन से ही सुनने की समस्या से ग्रस्त है, वहीं उसे बोलने में भी काफी समस्या होती है, लेकिन इसके बावजूद मोनिका ने खेलकूद की दुनिया को अपना भविष्य चुना है। इसके चलते मोनिका को अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा डेफ ओलंपिक में भारतीय टीम की तरफ से मौका मिला है। स्पर्धा का आयोजन 30 जुलाई तक होगा। स्पर्धा में 100 देशों के करीब एक हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें मोनिका भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगी।  मोनिका के पिता केआर वर्मा दिल्ली में एक उच्च अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।  उन्होंने बताया कि वर्ष 2008-09 से लगातार हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर की खेलों में मोनिका ने दजर्नों गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किए हैं । इसके अलावा वर्ष 2012 में उसके द्वारा वर्ल्ड चैंपियनशिप जोकि  टोरंटो कनाडा में आयोजित हुई थी उसमें भाग लिया और 2013 में  डेफ ओलंपिक्स जोकि सोफिया बुलगेरिया में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लिया था। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्ष से मोनिका का मन शूटिंग की ओर आकर्षित हुआ और उसने यह निर्णय लिया कि वह शूटिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती है  अतः दो साल के अथक प्रयासों के बाद उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में शूटिंग प्रतियोगिताओं में कई गोल्ड एवं सिल्वर मेडल हासिल किए और दिल्ली स्टेट की ओर से आयोजित शूटिंग चैंपियनशिप में पिछले वर्ष  प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता।  आज वह डेफ ओलंपिक्स में भाग लेने के लिए भारर्त का प्रतिनिधित्व करती हुई टर्की पहुंच चुकी है।

इन खेलों में भी महारत हासिल

खेलकूद में मोनिका को स्कूल  से लेकर कालेज स्तर तक उसके अध्यापकों, संस्थानों ने भी उसे पूर्ण सहयोग दिया।  मोनिका ने खो-खो और कबड्डी जैसी खेलों से शुरुआत की। उसने बैडमिंटन और एथलेटिक में  शॉटपुट, डिस्कस थ्रो एवं जैवलिन  में अपनी क्षमता का पूरा लाभ उठाया। इन  खेलों में उसके द्वारा  पूरी महारत हासिल की।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App