टाटा मोटर्स ने उतारी पहली बायो-मीथेन बस

By: Jul 25th, 2017 12:05 am

newsचंडीगढ़ — टाटा मोटर्स ने बायो-एनर्जी प्रोग्राम-ऊर्जा उत्सव में अपनी श्रेणी में दिग्गज टेक्नोलॉजी देश की पहली बायो-सीएनजी (बायो मीथेन) बस पेश की है। टाटा मोटर्स ने एलसीवी, आईसीवी और एमसीवी बसों के लिए बायो-मीथेन इंजनों (5.7 एसजीआई तथा 3.8) एसजीआई को विकसित किया है। बायो-एनर्जी प्रोग्राम के अवसर पर लीड मॉडल के साथ-साथ तीन इंजनों – टाटा एलपीओ 1613 के साथ 5.7 एसजीआई एनए बीएस चार आईओबीडी दो अनुपालक बस को प्रदर्शित किया गया था। गिरीश वॉग, प्रमुख, कमर्शियल व्हीकल बिज़नेस, टाटा मोटर्स ने कहा कि टाटा मोटर्स शुरू से ही नवीनतम टेक्नोलॉजी पेश करने के मोर्चे पर अग्रणी रही है और कामर्शियल वाहन उद्योग के लिए स्मार्ट सिटी साल्यूशंस उपलब्ध करा रही है। हम वैकल्पिक ईंधन टेक्नोलॉजी में इनोवेशन कर एक और नया उत्पाद पेश करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं। बायो-सीएनजी का इस्तेमाल स्मार्ट सिटी की प्रस्तावना में सकारात्मक योगदान करेगा और उन्हें स्वच्छ वातावरण देने के साथ-साथ वैट गारबेज मैनेजमेंट के लिहाज से भी बेहतरीन विकल्प है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App