टीआर अभिलाषी मेमो. इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी

By: Jul 19th, 2017 12:07 am

डा. आरके अभिलाषी चेयरमैन

CEREERप्रदेश के तकनीकी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाला अभिलाषी गु्रप का टी आर अभिलाषी मेमोरियल इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिगं एंड टेक्नोलॉजी आज हिमाचल ही नही, बल्कि उत्तर भारत में इंजीनियरिंग की एजुकेशन देने वाले संस्थानों में एक ब्रांड बनकर उभरा है। प्रदेश सहित देश के दस राज्यों के युवाओं को इंजीनियरिंग की शिक्षा देने वाले अभिलाषी इंजीनियरिंग कालेज की शुरुआत 2009 में हुई थी और मात्र आठ सालों में इस कालेज ने सफलता के कई मुकाम हासिल कर लिए हैं। निरंकारी मिशन के प्रमुख सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने इस संस्थान के परिसर का शुभारभं किया था। संस्थान में बीटेक में सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और कम्प्यूटर सांइस इंजीनियरिंग तथा सिविल और मेकेनिकल में डिप्लोमा की व्यवस्था है। संस्थान में आला दर्जे के इन्फ्रास्ट्रक्चर, अत्याधुनिक सुविधाओं, क्वालिटी एजुकेशन, शानदार परीक्षा परिणामों और योग्य स्टाफ से लेकर प्लेसमेंट के शानदार रिकार्ड के चलते इस संस्थान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमरीका की इंटरनेशनल एक्रिडिटेशन संस्था से एक्रिडिटेशन हासिल कर रखी है। अभिलाषी ग्रुप के सचिव नरेंद्र कुमार का कहना है कि इस एक्रिडिटेशन के मिलने से टीआर अभिलाषी मेमोरियल इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों की डिग्री विश्व स्तर पर मान्य है और छात्रों को बीटेक के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में एमटेक और पीएचडी करने के लिए प्रवेश परीक्षा के टॉफल टेस्ट से नही गुजरना पड़ता है बल्कि सीधे प्रवेश मिलता है। विश्वस्तरीय कंपनियो में प्लेसमेंट के लिए भी यह एक्रिडिटेशन बहुत ही मायने रखती है। प्रदेश के श्रेष्ठ इंजीनियरिंग कालेज के रूप में उभरने पर टी आर अभिलाषी मेमोरियल इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिगं एंड टेक्नोलॉजी को 2015 में राष्ट्रीय स्तर पर ग्लोबल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड भी मिल चुका है। 2016 में कालेज को बहुत सारे क्षेत्रों में गुणवत्ता के लिए आईएसओ 9001ः2008 प्रमाण पत्र भी मिला है। संस्थान के चेयरमैन डा. आरके अभिलाषी का कहना है कि अगर क्वालिटी एजुकेशन की बात करें तो हिमाचल प्रदेश टक्निकल यूनिवर्सिटी के परीक्षा परिणामों की टॉप टेन सूची में टीआर अभिलाषी मेमोरियल इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों का हर सेमेस्टर में दबदबा रहता है और एडमिशन के मामले में भी यह संस्थान पिछले कई वर्षों से प्रदेश भर में नबंर एक पर चल रहा है। कालेज की मैनेजमेंट के मुताबिक प्रदेश के सरकारी क्षेत्र को पांच एसडीपी, एक एसडीओ और 21 जेई देने वाले इस संस्थान का अपने छात्रों की जॉब के लिए प्लेसमेंट का भी शानदार रिकार्ड है। संस्थान का प्लेसमेंट सैल हर साल देश की नामी कंपनियों को कालेज कैंपस में आमत्रिंत करके अपने छात्रों के लिए जॉब का प्रबंध करने में अपनी बेहद ही सक्रिय भूमिका निभा रहा है, जिसके चलते संस्थान से डिग्री प्राप्त करने वाले सैकड़ों छात्र देश की बड़ी कंपनियो में आकर्षक वेतन पर जॉब कर रहे हैं।  कचरे से बिजली बनाने, मोबाइल के माध्यम से घर की बिद्युत व्यवस्था कंट्रोल करने, टर्वो जेनिथ और लखटकिया गाड़ी बनाने से लेकर मोबाइल एप पर मोबाइल डायरेक्टरी बनाने जैसे कई प्रोजेक्ट तैयार करके इंजीनियरिंग में अपनी दक्षता का प्रमाण दे चुके हैं।

क्या कहते हैं चेयरमैन

अभिलाषी ग्रुप के चेयरमैन डा. आरके अभिलाषी का कहना है कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में युवाओं के लिए बहुत स्कोप है।

उनका कहना है कि बेहतर दर्जे के इंजीनियर तैयार करना ही उनका और उनकी मैनेजमेंट का उद्देश्य रहा है।

कई अवार्ड्स से सम्मानित

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए डा. आरके अभिलाषी को शिक्षा भारती अवार्ड, हिमाचल केसरी अवार्ड, इंडियन लीडरशिप अवार्ड फॉर एजुकेशन एक्सीलेंस और ग्लोबल इंडियन ऑफ  दि ईयर अवार्ड मिल चुका है।

– राजू धलारिया, नेरचौक

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App