डिपो में अब रिफाइंड-सरसों तेल

By: Jul 23rd, 2017 12:10 am

अगले महीने हो सकती है सप्लाई, दोनों के टेंडर फाइनल

newsशिमला— प्रदेश के डिपुओं में अगले माह से सरसों और रिफाइंड का तेल उपलब्ध होगा। दोनों तेलों के टेंडर फाइनल कर सरकार को भेजे गए हैं। सरकार की मंजूरी मिलने के बाद इनकी सप्लाई के आर्डर जारी कर दिए जाएंगे और इनकी सप्लाई जल्द ही डिपुओं में मिलने लगेगी। राज्य में अब लोगों के लिए सरसों व रिफाइंड तेल खरीदने का विकल्प रहेगा। दोनों तेल के लिए खाद्य आपूर्ति निगम ने टेंडर करवाकर फाइनल कर दिए हैं। इन दोनों तेल के लिए सात फर्मों ने टेंडर भरे थे और इनमें एक फर्म ने सबसे कम रेट भरा है। सरसों के तेल के लिए करीब 78 रुपए प्रति लीटर का रेट आया है, जबकि रिफाइंड के लिए 68 रुपए का रेट भरा गया है। खाद्य आपूर्ति निगम इस बार प्रति माह करीब 33 लाख लीटर तेल प्रदेश के डिपुओं में उपलब्ध करवाएगा, जिसमें 20 फीसदी तेल यानी 6.60 लाख लीटर रिफाइंड का होगा, जबकि बाकी 26.40 लाख लीटर सरसों का तेल होगा। डिपुओं में सरसों के तेल की मांग ज्यादा आ रही थी। तेल के लिए टेंडर करवाकर खाद्य आपूर्ति निगम ने इनको सरकार के पास फाइनल मंजूरी के लिए भेज दिया है। सरकार जल्द ही इन टेंडरों को मंजूरी देकर इनकी खरीद के आर्डर देगी। अगले माह से दोनों तेल डिपुओं में उपलब्ध रहेंगे। इस तरह ग्राहक मनपसंद तेल खरीद सकेंगे।

राशन कार्ड पर आधार नंबर जरूरी

मंडी — प्रदेश में राशन कार्ड पर आधार नंबर दर्ज न होने पर  उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिलेगा। हाल ही में बने डिजिटल राशन कार्ड में कार्डधारक का आधार नंबर होना अनिवार्य कर दिया है, जिसके लिए सरकार और संबंधित विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी मिलाप चंद ने कहा कि राशन कार्ड फार्म भरते वक्त लोगों ने आधार नंबर व मोबाइल नंबर फार्म में नहीं भरा था, जिस कारण ये डाटा उनके राशन कार्ड में दर्ज नहीं किया जा सका है। ऐसे उपभोक्ता उचित मूल्य की दुकान में जाकर पीओएस मशीन के माध्यम से आधार नंबर दर्ज करवा सकते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App