डोपिंग से बचने के लिए हेल्पलाइन बनाए नाडा

By: Jul 24th, 2017 12:05 am

newsनई दिल्ली – देश में डोपिंग के तेजी से बढ़ रहे मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा है कि राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) को 24 घंटे हेल्पलाइन बनानी चाहिए, ताकि खिलाड़ी किसी तरह की दवाई लेने से पहले सलाह ले सके। गोपीचंद ने अखिल भारतीय खेल परिषद की छठी बैठक में यह सलाह दी, जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने की। श्री मल्होत्रा ने भी हाल में डोपिंग के बढ़ते मामलों पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा, ॑इन घटनाओं से न केवल खेलों की छवि ़खराब हो रही है, बल्कि देश की छवि को दुनिया भर में धक्का लग रहा है। राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच गोपीचंद ने इस अवसर पर कहा कि अधिकतर खिलाड़ी कई सामान्य दवाइयां लेकर भी डोप में फंस जाते हैं। हाल में एक महिला एथलीट के मामले में उसने पेट की गड़बड़ी की दवा ली और डोप में फंस गई। गोपीचंद ने सलाह दी कि नाडा को 24 घंटे खुली की हेल्पलाइन शुरू करनी चाहिए, ताकि खिलाड़ी कोई दवा लेने से पहले सही सलाह ले सके। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई)  के महा निदेशक इंजेटी श्रीनिवास ने कहा कि नाडा के लिए इतनी सारी कॉल को अटेंड करना काफी मुश्किल होगा। बेहतर होगा कि हर फेडरेशन हर खेल के लिए विशेषज्ञ निदेशक नियुक्त करे, जो अपने संबंधित खेलों के खिलाडि़यों को सलाह देने के लिए उपलब्ध रहे। श्रीनिवास ने बताया कि सरकार डोपिंग को अपराध की श्रेणी में लाने के लिए कानून बनाने जा रही है, लेकिन डोपिंग एक ऐसा जटिल मुद्दा भी है, जिसमें सभी खिलाडि़यों को अपराधी नहीं समझा जा सकता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App