ताला तोड़ खोल दिया शराब का ठेका

By: Jul 24th, 2017 12:05 am

गगरेट  —  स्थानीय कस्बे में शराब के ठेके के खुलने को लेकर उपजा गतिरोध गर्म तवे पर पड़ी पानी की बूंद की तरह उड़न-छू भी हो गया है। शनिवार को शराब की बोतलें तोड़ने के साथ ठेके पर जड़े ताले के बावजूद राणा एंटरप्राइजेज ने शनिवार सायं ताले तोड़कर ठेका खोल लिया और बाकायदा शराब की बिक्री भी की। रविवार को भी ठेके का संचालन शांतिपूर्वक हुआ, लेकिन रविवार को कोई भी इसके विरोध में आगे नहीं आया। इससे राणा एंटरप्राइजेज ने भी राहत की सांस ली है। जिला में शराब के ठेकों की नीलामी के बाद राणा एंटरप्राइजेज द्वारा अब जिला के तमाम 96 शराब के ठेकों के संचालन का प्रयास किया जा रहा है। बेशक उच्चतम न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय उच्च मार्गों के साथ राज्य मार्गों पर शराब के ठेकों के संचालन पर लगाई पाबंदी के बाद से ही गगरेट कस्बे में शराब के ठेके का संचालन नहीं किया जा रहा था, लेकिन नीलामी राणा एंटरप्राइजेज के नाम छूटने पर जब राणा एंटरप्राइजेज ने गगरेट कस्बे में शराब के ठेके का संचालन शुरू किया तो उसे स्थानीय महिलाओं के गुस्से का शिकार होना पड़ा। ऊना रोड पर खोले गए इस ठेके के विरोध में आई महिलाओं ने न सिर्फ ठेके में पड़ी शराब की बोतलें तोड़ डालीं, बल्कि इस पर ताला भी जड़ दिया था। राणा एंटरप्राइजेज ने इस बाबत पुलिस थाना गगरेट में शिकायत भी की थी, लेकिन कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया जबकि शनिवार सायं राणा एंटरप्राइजेज ने ठेके के ताले तोड़कर इसका संचालन शुरू कर दिया। रविवार को भी शराब के ठेके का संचालन शांतिपूर्ण ढंग से चलता रहा, जिससे जाहिर है कि शराब के ठेके के विरोध में उठे स्वर अब धीरे-धीरे शांत होने लगे हैं। उधर, आबकारी एवं कराधान विभाग के निरीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि गगरेट कस्बे में शराब का ठेका पहले से ही स्वीकृत है। इसे री-लोकेट किया गया है और शराब के ठेकेदार को भी मामला आपस में बातचीत से सुलझाने को कहा गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App