थरजूण की पंचायत प्रधान को सम्मानित करेंगे अक्षय कुमार

By: Jul 31st, 2017 12:03 am

newsमंडी —  मंडी जिला के गोहर की थरजूण पंचायत की युवा प्रधान जबना चौहान को फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार सम्मानित करेंगे। यह सम्मान चार अगस्त को गुड़गांव में अक्षय कुमार अपनी नई आने वाली फिल्म टायलट एक प्रेम कथा के प्रोमोशन के लिए आयोजित किए जा रहे समारोह में देंगे। जबना चौहान को यह सम्मान देश की सबसे कम उम्र की प्रधान होने के बावजूद इनके द्वारा अपनी पंचायत में किए गए सराहनीय कार्यों और स्वच्छता व नशे के खिलाफ  चलाए गए अभियान के लिए दिया जाएगा। इस दौरान अक्षय कुमार जबना चौहान से बातचीत कर पंचायत में किए गए कार्यों के संदर्भ में जानकारी हासिल करेंगे। समारोह की विशेषता यह है कि इसमें अक्षय कुमार देश की दो महिलाओं से ही बात करेंगे, जिसमें एक वह महिला है, जिसने शौचालय न होने पर ससुराल त्याग दिया था और उसी पर अधारित यह फिल्म है। दूसरी हिमाचल की बेटी जबना चौहान, जिसने मात्र 22 वर्ष की उम्र में पंचायत की प्रधान बनकर महज एक वर्ष में ही अपनी पंचायत को स्वच्छता के क्षेत्र में जिला में नबर वन पर पहुंचाया। साथ ही पंचायत के लोगों के सहयोग से सार्वजनिक स्थानों पर नशाबंदी का फरमान लागू कर एक नई मिसाल पेश की, जिसके लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने उन्हें सम्मानित किया। इसके अलावा राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के समापन अवसर पर जबना को शाबाशी दी थी। हिमाचल की इस बेटी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए देश के एक नामी मीडिया हाउस के बैनर तले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह भी सम्मानित कर चुके हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App