धार तरपुनू स्कूल बिटिया के नाम पर

By: Jul 23rd, 2017 12:02 am

शिमला — मई में जब मासूम बिटिया ने तरपुनू स्कूल छोड़ा था तो किसी को भी यह अंदाजा नहीं था कि, जो छात्रा इस स्कूल को छोड़ कर जा रही है, उसी के नाम से कभी पूरा देश इस स्कूल को जानेगा। हालांकि दुर्भाग्यवश बिटिया अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन अब पूरा देश तुरपुनू स्कूल को बिटिया के के नाम से जानेगा। छात्रा की मौत जिन परिस्थितियों में हुई, उससे पहाड़ पर कलंक तो लगा है, लेकिन बिटिया जाते-जाते क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की पढ़ने की राह आसान कर गई। अब कोटखाई के माध्यमिक तरपुनू स्कूल में ही क्षेत्र के छात्र-छात्राएं जमा दो तक की शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे और उन्हें घने जंगलों से होकर जान जोखिम में डाल कर शिक्षा ग्रहण करने के लिए क्षेत्र से दूर नहीं जाना पड़ेगा। सरकार ने यह फैसला उपायुक्त और एसपी शिमला के कोटखाई दौरे के बाद लिया है। दरअसल छात्रा के भाई ने बहन की मौत के बाद नए स्कूल जहां उसने अपनी बहन के साथ दो माह पूर्व दसवीं कक्षा में ही दाखिला लिया था, वहां जाने से मना कर दिया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने सरकार से इस स्कूल को स्तरोन्नत करने का आग्रह किया। उपायुक्त शिमला ने बताया कि जब वह पीडि़ता के परिवार से मिले तो माता-पिता ने बताया कि अब उनका बेटा उस स्कूल में नहीं जाना चाहता, जहां उसे दो माह पूर्व उन्होंने बेटी के साथ दाखिला दिलवाया था। जिला प्रशासन की ओर से छात्रा के भाई की पढ़ाई के लिए दो लाख रुपए भी दिए गए हैं। प्रदेश सरकार ने जिला शिमला के कोटखाई क्षेत्र की राजकीय मिडल पाठशाला धार तरपुनू (ताली) को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत कर दिया है। यह पाठशाला तुरंत कार्यशील बनाई जाएगी। इस नव स्तरोन्नत पाठशाला के लिए शिक्षण स्टाफ के नौ पद भी सृजित कर दिए गए हैं। इस संबंध में शनिवार को अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों में प्रधानाचार्य, पांच पीजीटी, एक पद टीजीटी (आर्ट्स), टीजीटी (मेडिकल) व भाषा अध्यापक का पद शामिल है। इसके साथ ही गांव में रास्ते के लिए भी आर्थिक सहायता दी गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App