पवन ठाकुर को मजदूर संघ की कमान

By: Jul 2nd, 2017 12:07 am

newsबिलासपुर – हिमाचल प्रदेश परिवहन मजदूर संघ की बिलासपुर इकाई की कमान पवन ठाकुर को सौंपी गई है। यह चुनाव संघ के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में यहां वर्कशॉप परिसर में सर्वसम्मति से संपन्न हुए। इसमें राम कुमार को वरिष्ठ उपप्रधान, महेंद्र सिंह ठाकुर, देवराज को उपप्रधान, राकेश गुप्ता को महासचिव, गगन कुमार को सहसचिव, चमन ठाकुर को संयुक्त सचिव, सतीश कुमार नड्डा को प्रचार सचिव, धर्मपाल को सहप्रचार सचिव, अनिल कुमार को सहसंगठन सचिव, हेमराम को कोषाध्यक्ष, रामपाल को सह कोषाध्यक्ष व पवन चंदेल को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया। इसके अलावा लेखराम, मनोज कुमार, शिव कुमार, राकेश कुमार, सुनील कुमार, सुरेंद्र कुमार, जगत पाल, रामपाल चौधरी, देवराज, संजीव महाजन, गीता राम, देशराज, सीता राम, हरविंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, अनवर हुसैन, सुरेंद्र ठाकुर, जगत पाल, नंद लाल, विजय कुमार, अमर सिंह, अमर नाथ, राजेश कुमार, दर्शन पाल, रमेश चंद, सुभाष चंद, मोहन सिंह, प्रभात सिंह, सुभाष चंद, सुंदर लाल को कार्यकारिणी सदस्यों की फेहरिस्त में शामिल किया गया है। परिहवन मजदूर संघ की बिलासपुर इकाई का गठन करने के बाद संघ के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने परिसर में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में एचआरटीसी जिस संकट के दौर में गुजर रही है और कर्मचारियों का शोषण हो रहा है, ऐसे माहौल में परिवहन मजदूर संघ ही परिवहन कर्मचारियों के लिए आशा की किरण के रूप में उभरकर सामने आया है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी में अन्य छोटे-छोटे संगठनों के लोग जहां अपने निजी स्वार्थों के लिए नतमस्तक होकर माफीनामे देकर वापस अपने घरों को आए हैं, उससे परिवहन कर्मचारियों के स्वाभिमान को गहरी ठेस पहुंची है। परिवहन कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए संघ ही अन्याय के खिलाफ सीनो तान कर खड़ा है और एचआरटीसी में संघ ही आज की आवश्यकता भी है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी में संघ के कार्यकर्ता संख्या में भी नंबर एक पर है और गुणवत्ता में भी नंबर एक पर ही है। विपरीत परिस्थितियों में भी बेखौफ होकर कर्मचारियों की समस्याओं को उजागर किया है, मगर सरकार की उदासीनता आने वाले चुनावों में सरकार को महंगी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में भी समस्त कर्मचारियों ने संघ को समर्थन देकर मजबूत और दबंग कार्यकारिणी का गठन किया है, जो आने वाले समय में कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेगी। इस अवसर पर पवन ठाकुर, राम कुमार, सतीश नड्डा, अनिल कुमार, पवन चंदेल, गगन कुमार, मनोज कुमार व राकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App