पीईटीएन

By: Jul 19th, 2017 12:07 am

CEREERयूपी विधानसभा के चालू सत्र के दौरान सदन में विस्फोटक मिलने से प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था की पोल तो खुली ही, पर इसके साथ ही पीईटीएन विस्फोटक भी चर्चा में आया। विधानसभा के अंदर सफेद रंग का संदिग्ध पाउडर मिलने से हड़कंप मच गया था। 150 ग्राम वजन के इस पाउडर को फोरेंसिक लैब भेजा गया और बाद में आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि संदिग्ध पाउडर पीईटीएन नाम का विस्फोटक है। पीईटीएन  यानी पेटा एरी थ्रिटालटेट्रा नाइट्रेट खतरनाक प्लास्टिक विस्फोटकों में शुमार किया जाता है जो काला बाजार में उपलब्ध है। यह नाइट्रोग्लिसरीन की ही तरह होता है। आतंकवादी समूह इस विस्फोटक का बहुतायत में इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह रंगहीन क्रिस्टल आकार में होता है और इसका आसानी से पता नहीं लगाया जा सकता। अधिकांश विस्फोटक डिटेक्टर के रूप में मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल होता है, लेकिन पीईटीएन को सीलबंद डिब्बे में रखा जा सकता है। इसे किसी बिजली के उपकरण के बीच भी रखा जा सकता है। इसे सुरक्षा जांच में आसानी से छिपाकर ले जाया जा सकता है पीईटीएन का नाम पंजाब में आतंकवाद के दौर के समय पहली बार सुना गया था। पंजाब में सक्रिय खालिस्तानी उग्रवादी विस्फोटों के लिए वैसे तो आरडीएक्स का इस्तेमाल करते थे, लेकिन तब भी पीईटीएन का नाम अफसरों के बीच चर्चा का विषय रहता था। श्रीलंका में लिट्टे के लोगों और भारत में यहां पंजाब के उग्रवादियों द्वारा भी कुछ घटनाओं में इस विस्फोटक का प्रयोग करने की चर्चा उन दिनों रही थी। यह ठीक से कहना मुश्किल है कि कितनी घटनाओं में यह सही में यूज किया गया? 1990-2000 और बाद के कुछ सालों  में भी कुछ अफसर मानते थे कि यह पाउडर कई बार सिर्फ हीट से ही ब्लास्ट करा सकता है। यह विस्फोटक जरा सा गर्म होने पर ही विस्फोट कर देता है। यानी डेटोनेटर हो न हो, तो भी विस्फोट हो सकता है। इसकी विनाशकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 500 ग्राम पाउडर से समूची विधानसभा को उड़ाया जा सकता है। गौरतलब है कि साल 2011 में दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर हुए ब्लास्ट में पीईटीएन का ही इस्तेमाल किया गया था। 1980 के उस दशक में खुफिया और पुलिस के अफसरों से कहा गया था कि वे पीईटीएन के बारे में जानें। फोरेंसिक ट्रेनिंग और जानकारी लेने की बातें भी इस लिहाज से उस दौर में कई स्तरों पर हुई थीं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App