पीएचडी प्रवेश परीक्षा रद्द

By: Jul 25th, 2017 12:10 am

एचपीयू का फैसला; सैकड़ों छात्रों को 31 जुलाई का था इंतजार, नई तिथि तय नहीं

newsशिमला— हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पीएचडी में प्रवेश के लिए करवाई जाने वाली परीक्षा रद्द कर दी है। विवि प्रशासन के इस फैसले से उन सैकड़ों छात्रों को झटका लगा है, जो इस प्रवेश परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे थे। विवि प्रशासन की ओर से पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 31 जुलाई को करवाने का फैसला लिया गया था। इसे लेकर प्रक्रिया भी विश्वविद्यालय में चल रही थी, लेकिन विवि ने अचानक से इस परीक्षा को तय तिथि पर न करवा कर इसे स्थगित करने का नया ही फैसला ले लिया है। इससे पहले प्रवेश परीक्षा के लिए तिथि 17 मई तय की थी, लेकिन पीएचडी में रोस्टर प्रणाली लागू न होने के चलते और छात्रों द्वारा रोस्टर प्रणाली लागू करने की मांग उठाने के बाद अपनी गलती में सुधार करने के लिए विवि ने इस प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया था। एचपीयू के 24 विभागों मे 224 पीएचडी सीटों को भरने के लिए आवेदन की  प्रक्रिया अप्रैल में शुरू कर दी गई थी। वहीं विवि प्रशासन की ओर से पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड तक भी आवेदकों को भेज दिए हैं।

इन विभागों में भरी जानी हैं सीटें

अंग्रेजी में छह, एजुकेशन विभाग में तीन, विजुअल आर्ट्स में चार, गणित में 26, लॉ में आठ, एमटीए में तीन, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में 14, संस्कृत में 15, बायो साइंस विभाग में छह सीटें, जिसमें प्लांट साइकोलॉजी में दो, माइक्रोबायोलॉजी एंड प्लांट पैथोलॉजी में एक, एटोमोलॉजी में तीन, बायो टेक्नोलॉजी में 11, केमिस्ट्री विभाग में आर्गेनिक में चार, फिजिकल में चार, इनआर्गेनिक में दो सीटें, फिजिक्स विभाग में सात, कम्प्यूटर साइंस में आठ, योग विभाग में 12, पोलिटिकल साइंस में 20, हिंदी में 20, दीनदयाल उपाध्याय पीठ में चार, हिस्ट्री में 16, परफार्मिंग आर्ट्स में सात, मैनेजमेंट स्टडीज में सात, इकॉनोमिक्स में 23, हिंदी में 20, साइकोलॉजी में पांच और फिजिकल एजुकेशन में चार सीटें पीएचडी की भरी जानी हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App