पैसापालो में भारत को कांस्य पदक

By: Jul 26th, 2017 12:05 am

NEWSनाहन— फिनलैंड के टुरकू  में संपन्न हुई पैसापालो विश्व कप प्रतियोगिता के महिला वर्ग में भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक जीता है। टीम का नेतृत्व गिरिपार की बेटी शालू शर्मा ने बतौर कप्तान किया।  टीम में गिरिपार की ही लक्ष्मी शर्मा भी शामिल हैं। भारत की टीम इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंची व एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गइर्ं परंतु फिर भी भारतीय टीम ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। 20 से 24 जुलाई तक फिनलैंड के टुरकू में संपन्न हुए पैसापालो वर्ल्ड कप में महिला टीम की कप्तान सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के गांव शमाहं की बेटी शालू शर्मा थी। गौर हो कि भारतीय पैसापालो की टीम फिनलैंड के लिए 18 जुलाई को रवाना हुई थी, जहां पर 20 से 24 जुलाई तक नौवीं पैसापालो विश्व चैंपियनशिप संपन्न हुई। ‘ दिव्य हिमाचल’ से बातचीत में भारतीय पैसापालो टीम की कप्तान शालू शर्मा ने बताया कि पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने इंडोनेशिया को 8-5 के अंतर से तथा दूसरे मुकाबले में स्वीट्जरलैंड की टीम को 5-3 के मुकाबले से हराकर र्क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में उनकी टीम आस्ट्रेलिया से हार गई। उक्त प्रतियोगिता में भारतीय टीम की कप्तान शालू शर्मा को बेस्ट प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया है। शालू शर्मा की इस उपलब्धि से गिरिपार ही नहीं बल्कि पूरे सिरमौर जिला में खुशी की लहर है। शालू शर्मा के पिता मामराज शर्मा व माता कुसुमलता को उनके ग्रामीण व रिश्तेदार टेलिफोन पर बधाइयां दे रहे हैं। शालू शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम का अच्छा प्रदर्शन रहा तथा मिक्सड इवेंट में भी भारत की टीम चौथे स्थान पर रही। शालू शर्मा ने बताया कि उन्हें भारतीय टीम के कोच श्रवण कुमार व टीम मैनेजर दिनेश समेत पूरी टीम के खिलाडि़यों का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। टीम बुधवार को भारत पहुंचेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App