प्रदेश में 47 स्कूल अपग्रेड

By: Jul 23rd, 2017 12:15 am

प्रदेश सरकार ने जारी की अधिसूचना; प्राथमिक, माध्यमिक पाठशालाओं का बढ़ा दर्जा

newsशिमला—सरकार ने प्रदेश के 47 स्कूलों को अपग्रेड करने की अधिसूचना जारी की है। इसमें सात प्राथमिक स्कूलों को माध्यमिक बनाया गया है, जिसमें मंडी के बेहरी, कांधी, चंबा के खुंई, रंग (खराना), कांगड़ा में बेसिन, शिमला में कंडा और सोलन में शेरपुर स्कूल शामिल है। इसी तरह 23 माध्यमिक स्कूलों को उच्च पाठशाला बनाया गया है। इसमें बिलासपुर से सालणू, चंबा से दलहोग, चैरी, पुखरी, बडेला, सिरमौर से दिगवा, तोकियों, ढकवाला, मंडी से लंब सफर, मझांगढ़, कोठी, मांदल शामिल है। शिमला से बाशला, भटलवाग, बनूटी, जनोटी, जरई, खड़ा पत्थर, देवरीघाट, जाबल, सोलन से भोज आंजी, कांगड़ा से अंब पटियार, रोहारा शामिल हैं।  इसी तरह 17 स्कूलों को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बनाया गया है। इसमें चंबा से घटासनी, गुनियाला, बघेईगढ़, कुटेड़, कुल्लू थैला, न्यूल, मंडी से बारटो, सेरला खाबू, खकरियाना, खारसी, किन्नौर से छितकुल, शिमला से ओसारी, कथोग, सिरमौर से जामुकोटी, मानलदोची और ऊना से छैबाग व सलोबेरी शामिल हैं। इन सभी स्कूलों के लिए विभिन्न पद भी सृजित किए गए हैं, जिसमें माध्यमिक स्कूलों के लिए 21, उच्च विद्यालयों के लिए 92 और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के लिए 85 पद विभिन्न श्रेणी के शामिल हैं।

छुट्टियों में न हो प्रशिक्षण

शिमला — अतिरिक्त मुख्य सचिव (शिक्षा) द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में अवकाश के दौरान चलाए जाने वाले अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम के स्थगन संबंधी अधिसूचना अभी तक जारी न करने पर शिक्षकों ने विरोध जताया है। राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, महासचिव नरेश महाजन, प्रधान प्रेस सचिव कैलाश ठाकुर, वित्त सचिव मुकेश शर्मा, संरक्षक (मुख्य) अजीत चौहान, संरक्षक अरुण गुलेरिया, उपाध्यक्ष सूरज महाजन, मनीष सूद, डीपी शर्मा, सुरेश भारद्वाज, राजीव ठाकुर, संजीव ठाकुर, नरेश धीमान, राकेश संधु, हरिप्रसाद शर्मा, नरोत्तम वर्मा, सुनील वर्मा व संजीव ठाकुर ने मांग की है कि छुट्टियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम न करवाएं जाएं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App