बादल चले गए वे

By: Jul 17th, 2017 12:05 am

बना बना कर

चित्र सलोने

यह सूना आकाश सजाया

राग दिखाया

रंग दिखाया

क्षण-क्षण छवि से चित्त चुराया

बादल चले गए वे

आसमान अब

नीला-नीला

एक रंग रस श्याम सजीला

धरती पीली

हरी रसीली

शिशिर-प्रभात समुज्जल गीला

बादल चले गए वे

दो दिन दुख के

दो दिन सुख के

दुख सुख दोनो संगी जग में

कभी हास है कभी अश्रु है

जीवन नवल तरंगी जल में

बादल चले गए वे

-त्रिलोचन

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App