बारिश में बही गांवों की कच्ची सड़कें

By: Jul 25th, 2017 12:05 am

धर्मशाला —  जिला कांगड़ा में भारी बरसात में दर्जनों गांवों की कच्ची सड़कें पूरी तरह से बह गई हैं। पहाड़ी क्षेत्र के कई गांवों को फोरेस्ट क्लीयरेंस के फेर में उलझने से पक्की सड़क की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। गांवों की सड़कों में न डंगे, न पक्की सड़कें और न ही उचित नालियों की व्यवस्था है। इसके चलते अब ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन तो दूर पैदल सफर करना भी मुश्किल हो गया है। कच्ची सड़कें पूरी तरह से नाले में तबदील हो गई हैं। धर्मशाला के साथ लगते पहाड़ी क्षेत्र में स्थित गलूं, लिंडीवही, टऊ, चोहला, बनगोटू, थातरी, खड़ौता, टिल्लू, लूंटा, योल के पल्लण व करेरी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन बरसात आते ही  काला पानी सा बन गया है। गांव को पक्की सड़क सुविधा से जोड़ने का कार्य अब तक सरकारों और विभागों द्वारा पूरा नहीं किया गया है। क्षेत्र में कई स्थानों पर ल्हासे और तेज बहाव के पानी ने सड़क को पूरी तरह से बहा कर रख दिया है विभागीय सूत्रों के अनुसार 540 के करीब सड़कों की फोरेस्ट क्लीयरेंस का मामला अधर पर में ही लटका हुआ है। कच्ची मिट्टी होने पर सड़कों पर पूरी तरह कीचड़ फैला हुआ है, जिसमें वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से मुश्किल हो गई है। इतना ही नहीं, आपातकालीन सेवाओं एंबुलेंस सहित अन्य कोई भी सुविधा गांव तक नहीं पहुंच पा रही है।

आजादी के बाद से आज तक गुलाम

स्थानीय गांववासियों में सुमित, नीरज, धीरज, अभिषेक कुमार, देशराज, अजीत कुमार डोगरा, चत्तर सिंह, तुलसी राम, मदन लाल, रोहित कुमार, रिकूं, रीना देवी, सवित्रो, विनोद कुमार और रावी सिंह का कहना है कि अब देश आजादी के 70वीं सालगिरह मनाने जा रहा है, लेकिन एक गांव अभी भी जीवन रेखाएं न जुड़ पाने से गुलामी का ही जीवन बसर कर रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App