बारिश से 28 जुलाई तक राहत नहीं

By: Jul 23rd, 2017 12:10 am

मौसम विभाग का पूर्वानुमा, मैदानों सहित ऊंचे क्षेत्रों बरसता रहेगा अंबर

newsशिमला— हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में 28 जुलाई तक मौसम खराब  बना रहेगा। इस दौरान राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर बारिश होगी,जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भी कुछ स्थानों पर भी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं।  शनिवार को प्रदेशभर के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर बारिश हुई। राजधानी शिमला में भी दिन के समय झमाझम बारिश रिकार्ड की गई।  प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान गोहर में सबसे अधिक 128.0 मिलीमीटर बारिश आंकी गई। इसके अलावा रेणुका में 76.0, पंडोह में 71.0, जोगिंद्रनगर में 69.0, भज्जी में 51.0, बलद्वाड़ा में 50.0, सरकाघाट में 46.0, नाहन में 41.0, मंडी में 33.0, संगड़ाह में 26.0, सराहन में 25.0, नादौन में 24.0, सोलन में 23.0, करसोग में 21.0, पांवटा साहिब में 20.0, बंगाणा में 18.0, अर्की में 17.0, धर्मशाला-सुंदरनगर में 16.0 और मनाली में 11.0 मिलीमीटर बारिश हुई। बारिश से प्रदेश के अधिकतम तापमान में एक से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। सुंदरनगर के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री की सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा भुंतर में चार, नाहन में तीन, कांगड़ा में दो, शिमला, कल्पा व धर्मशाला में तापमान में एक डिग्री तक लुढ़का है। राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 22.6, सुंदरनगर में 28.2, भुंतर में 29.0, कल्पा में 22.0, धर्मशाला में 28.8, नाहन में 28.5, सोलन में 27.0 और कांगड़ा में 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App