भारत की चमक से चिढ़ा ड्रैगन

By: Jul 23rd, 2017 12:04 am

नासा के मैप ने उड़ाई नींद; कहा, हिंदोस्तान से ज्यादा चीन में हुआ विद्युतीकरण

NEWSपेइचिंग— डोकलाम को लेकर चीन-भारत के बीच तनाव चरम पर है और ऐसे में चीन को एक छोटी सी बात को लेकर चिढ़ मच गई है। चीन यह साबित करने में जुट गया है कि नासा के एक मैप में भारत के चीन से ज्यादा चमकदार दिखने का मतलब यह नहीं है कि भारत में चीन से ज्यादा बिजली है। नासा के अर्थ सिटी लाइट्स प्रोजेक्ट के एक मैप में विद्युतीकरण को प्रदर्शित करने के लिए बनाए गए एक मैप में भारत रात को चीन से ज्यादा चमकदार नजर आता है। हालांकि चीन सरकार की स्पांसर ऑनलाइन पीपल्स डेली ने कहा है कि चीन को इस मैप में ज्यादा उजला और चमकदार नजर आना चाहिए, क्योंकि भारत से ज्यादा विद्युतीकरण चीन में किया गया है। पीपल्स डेली ऑनलाइन ने स्टेट ग्रिड कारपोरेशन ऑफ चाइना की तरफ से भारत से इस मामले में आगे होने के कई कारण गिनाए हैं। शंघाई आधारित एक मीडिया संगठन की एक रिपोर्ट में कहा गया कि भारत चीन की तुलना में ज्यादा समतल है और तीन तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है जिसकी वजह से प्रकाश ज्यादा चमकता है। भारतीय भूमि का 40 फीसदी हिस्सा समतल है और दकन का पठार केवल 1000 मीटर में फैला हुआ है, जबकि चीन में समतल भूमि केवल 12 प्रतिशत ही है। चीन का अधिकतर भू-भाग पहाड़ और पठार से बना हुआ है जिसकी वजह से चीन के पश्चिमी और उत्तरी इलाके तुलना में कम चमकदार नजर आते हैं। इस तर्क चीनी ग्रिड कारपोरेशन को संतोष नहीं हुआ और उसने एक कदम आगे बढ़कर कुतर्क गढ़े।

दे डाले पुराने आंकड़े

चीनी मीडिया यहीं नहीं रुका। अपनी बात को साबित करने के लिए उसने भारत में विद्युत आपूर्ति के पुराने आंकड़े दे डाले। भारतीय मीडिया की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए चीनी मीडिया ने कहा कि भारत में 30 करोड़ भारतीयों और 18000 गांवों तक बिजली नहीं पहुंची है। ये आंकड़े पुराने थे। भारत ने 2015 में 18,452 गांवों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा था जिसमें से 13,000 गांवों तक बिजली पहुंचा दी गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App