मनाली से रोहतांग के लिए पांच डीलक्स बसें दे सरकार

By: Jul 25th, 2017 12:15 am

newsशिमला – नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की सख्ती के बीच रोहतांग की यात्रा के लिए अब हिमाचल पर्यटन विकास निगम भी कूद चुका है। निगम प्रबंधन ने सरकार से मनाली से रोहतांग के लिए पांच डीलक्स बसें चलाने की अनुमति मांगी है। जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार की तरफ से यह मामला उपायुक्त कुल्लू को भेज दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक अभी तक एचपीटीडीसी की एक ही बस मनाली से रोहतांग के लिए आवाजाही कर रही है। सीजन में इनकी संख्या दो भी हो जाती है। निगम को दैनिक आधार पर प्रशासन की तरफ से परमिट जारी किया जाता रहा है। अब निगम की तरफ से यह आग्रह भी किया गया है कि पर्यटन गतिविधियों पर आधारित राज्य सरकार की इस एजेंसी को सालाना आधार पर परमिट दिया जाए। इसमें दलील यह भी दी गई है कि एक तो निगम को अनुमति देने से रोहतांग व मनाली के बीच पांच बसों के चलने से 40 के लगभग छोटे वाहन कम हो जाएंगे। इससे वायु प्रदूषण की दर भी कम होगी। दूसरे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सैलानियों को यात्रा की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकती है। अब देखने वाली बात होगी कि एचपीटीडीसी को 35 से 40 सीटर डीलक्स बसें चलाने की अनुमति मिलती है या नहीं। इससे पूर्व नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की शिमला में आयोजित बैंच ने रोहतांग में पर्यटकों को राहत देते हुए वाहन आवाजाही के लिए पंजीकरण का कार्य हर दिन दोपहर 12 से रात 12 बजे तक न करने के जहां निर्देश दिए थे, वहीं इस कार्य को सुबह दस से शाम चार बजे तक चलाने के लिए कहा था। बैंच ने 100 और निजी पर्यटक वाहनों को रोहतांग तक आवाजाही की छूट दी थी। इनमें 60 फीसदी पेट्रोल व 40 फीसदी डीजल वाहन होंगे। निजी पर्यटक वाहनों को ही इस संदर्भ में छूट होगी। इसमें भी 75 फीसदी देश के विभिन्न हिस्सों के ऐसे पर्यटक होंगे, जो हिमाचल में अपने वाहनों में घूमने आते हैं, 25 प्रतिशत छूट प्रादेशिक निजी पर्यटक वाहनों को होगी। इसके आवेदन के लिए उन्हें आधार कार्ड, पैन नंबर या फिर ड्राइविंग लाइसेंस पेश करना होगा। यदि ऐसे 100 निजी पर्यटक वाहन किसी भी दिन उपलब्ध नहीं होंगे, तो अन्य टैक्सियों या वैकल्पिक वाहनों  को आवाजाही की छूट नहीं होगी। अब निगम को यदि पांच बड़ी बसें चलाने की छूट मिलती है तो पर्यटकों के लिए यह बड़ी सहूलियत हो सकती है। स्थानीय टैक्सी आपरेटर इसका कितना विरोध करेंगे, यह भी देखने वाली बात होगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App