मवेशीखाने की दीवार गिरी

By: Jul 25th, 2017 12:10 am

newsघुमारवीं —  शहर से सटे पट्टा गांव में डबललेन की कटिंग लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। डबललेन की कटिंग तथा रविवार को बारिश से पट्टा में एक मवेशीखाने की दीवार ढह गई तथा रिहायशी मकानों के गिरने का खतरा हो गया। जानकारी के मुताबिक शिमला-धर्मशाला एनएच-103 को अपग्रेड करके डबललेन किया जा रहा है। इससे पट्टा गांव में सड़क को चौड़ा करने के लिए किए गए कटान के साथ लगते मवेशीखाने की दीवार गिर गई। लोगों का कहना है यदि शीघ्र डंगों का निर्माण नहीं किया गया तो अन्य रिहायशी मकान भी गिरने की कगार पर पहुंच जाएंगे। पट्टा में पिछले एक माह से सड़क किनारे कटान किया गया है। इसी के साथ कुछ रिहायशी मकान और मवेशी खाने भी हैं। लोगों का कहना है कि कटान तो कर दिया गया है, मगर अभी तक डंगें नहीं लगाए गए।  मवेशीखाने के मालिक लाल सिंह सहित अन्य ग्रामीणों में हरि सिंह, कुलदीप, सुरेंद्र कुमार ने बताया कि एक माह पूर्व यहां पर खुदाई का कार्य किया गया था, मगर अभी तक डंगें नहीं लगाए गए। उधर, एनएच के एसडीओ धर्म चंद ने बताया कि डबललेन के कार्य में डंगे लगाए जा रहे हैं। यहां पर भी शीघ्र डंगों का निर्माण कर दिया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App