यकीन आए न आए

By: Jul 30th, 2017 12:02 am

* इनसान के अलावा केवल अर्माडिलो एक ऐसा प्राणी है जिसे कुष्ठ रोग हो सकता है

* हेली धुमकेतु हर 76 घंटे के बाद पृथ्वी की ओर लौटता अपनी हर यात्रा में यह प्लूटो ग्रह के परिक्रमा पथ के बेहद बड़े करीब से गुजरता है।

* एक वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार धरती से पौधों और जानवरों की 17 किस्में हर घंटे लुप्त हो रही हैं।

* विदेशी कवि जॉन मिल्टन ने अपनी एक प्रसिद्ध कविता (पैराडाइज लॉस्ट)  में 8000 अलग-अलग शब्दों का प्रयोग किया था।

* दौड़ के दौरान जब एड़ी जमीन पर पड़ती है तो उस समय 1.2 से 2.1 गुना शारीरिक भार और जब पंजे जमीन पर पड़ते हैं तो उन पर 2.5 क गुना शारीरिक भार के बराबर दबाव पड़ता है।

-संकेत गोस्वामी

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App