राखी पर भाइयों को तोहफे में दें हेल्मेट

By: Jul 26th, 2017 12:05 am

NEWSदेशभर में दो पहिया वाहनों की दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या से आहत निजामाबाद की सांसद कल्वाकुंतला कविता ने एक अनूठा ऑनलाइन सोशल मीडिया अभियान शुरू किया है, जिसमें बहनों से राखी के दिन अपने भाइयों को उपहार के बदले में हेल्मेट देने की गुजारिश की गई है। सुश्री कविता ने अपने अभियान ‘भाइयों की सुरक्षा’ के नाम से अपने भाई और मंत्री केटी रामाराव के जन्मदिवस के मौके पर यह घोषणा की। उन्होंने देश की तमाम बहनों से राखी के दिन भाइयों को राखी बांधने के बाद उन्हें उपहार के तौर पर हेल्मेट भेंटकर एक नया चलन स्थापित करने की अपील की।  देशभर में रोजाना 400 दो पहिया वाहन चालकों की हेल्मेट न पहनने के कारण मौत हो जाती है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की 39 वर्षीया पुत्री कविता ने भाइयों के बचाव के लिए बहनों के वास्ते अभियान चलाया है। सुश्री कविता ने ट्वीट किया, वह कुछ जिंदगियों को बचाने के लिए एक गंभीर प्रयास शुरू करना चाहेंगी। उन्होंने ट्वीट किया, आओ हम अपने भाइयों की सुरक्षा के लिए हाथ मिलाएं। राखी के दिन एक नए चलन की शुरुआत करें, अपने भाइयों को हेल्मेट भेंट करें। सुश्री कविता ने ट्वीट किया, समय की जरूरत है कि हम अपने भाइयों की सुरक्षा करें। राखी के दिन उन्हें हेल्मेट भेंट कर फिर से परंपरा दोहराई जाए। दो पहिया वाहन दुर्घटना में मारे गए लोगों की संख्या आतंकवादी घटनाओं में मारे गए लोगों से काफी अधिक है। फेसबुक और ट्विटर के जरिए शुरू किया गया अभियान सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो चुका है। बैडमिंटन की लोकप्रिय खिलाड़ी ज्वाला गट्टा और साइना नेहवाल ने ‘सिस्टर्स फार चेंज’ अभियान का समर्थन किया है। सुश्री कविता के अभियान पर ज्वाला ने ट्वीट किया, महान विचार।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App