रात को ही पहुंच गए अभ्यर्थी

By: Jul 25th, 2017 12:07 am

newsnewsमंडी – शिक्षा विभाग द्वारा जेबीटी को स्टेट कैडर करने पर प्रदेशभर के समस्त जिलों में जेबीटी काउंसिलिंग में भारी भीड़ उमड़ रही है। समस्त जिलों के जेबीटी अभ्यर्थियों को नौकरी पाने के लिए एक जिला से दूसरे जिला का चक्कर काटने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इसके चलते प्रदेश के किसी भी जिला में काउंसिलिंग प्रक्रिया में अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। मंडी जिला प्रदेश के केंद्र में स्थित होने के कारण प्रदेश के सभी जिला के टेट पास अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए मंडी पहुंचे थे। शिक्षा विभाग काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के पहुंचने का अनुमान करीब एक हजार लगाया था, लेकिन मंडी जिला में सबसे अधिक 158 पदों की काउंसिलिंग को लेकर प्रदेश के कोने-कोने से अभ्यर्थी पहुंचे। प्रदेश के दूरदराज जिलों से अभ्यर्थी एक दिन पहले ही काउंसिलिंग को मंडी पहुंच चुके थे, जबकि कुछ पूरी रात सफर करके काउंसिलिंग में पहुंचे। काउंसिलिंग का आयोजन ाल पाठशाला मंडी, यू-ब्लॉक और डाइट में किया गया। उक्त स्थानों पर सबसे अधिक भीड़  मंडी, कांगड़ा और चंबा के अभ्यर्थियों की रही। इसके चलते विभाग ने प्रत्येक जिला के लिए दोपहर बाद अलग-अलग काउंटर स्थापित किए। काउंसिलिंग में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक रही। इस दौरान काउंसिलिंग के लिए कतार में लगी महिलाएं बार-बार भीड़ से निकलकर बच्चों को दूध पिलाती नजर आईं। वहीं मंडी पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। काउंसिलिंग का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक किया गया। इस दौरान शिक्षा विभाग की टीम भी काउंसिलिंग काउंटर को समय-समय पर निरीक्षण करती रही। इसके अलावा काउंसिलिंग के लिए शिक्षा विभाग ने बाल स्कूल मंडी व यू-ब्लॉक में विशेष प्रबंधन किया था।  इस बारे में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी केडी शर्मा का कहना है कि काउंसिलिंग में उम्मीद से अधिक अभ्यर्थी पहुंचे थे, लेकिन विभाग ने समस्त अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए काउंटरों की संख्या बढ़ा दी, ताकि उक्त पदों के लिए समस्त जिलों के अभ्यार्थियों को दिक्कत न हो सके।

जाम हो गया शहर

मंडी में आयोजित जेबीटी काउंसिलिंग को लेकर प्रदेशभर से हजारों अभ्यर्थी पहुंचे। इसके चलते मंडी शहर में बार-बार वाहनों का जाम लगता रहा। गाडि़यों की लंबी कतारें लगने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं पुलिस ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था  को सुचारू रूप से बहाल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App