राहुल गांधी नीतीश में एकता की बात

By: Jul 23rd, 2017 12:02 am

नई दिल्ली — बिहार में महागठबंधन में चल रही तनातनी के बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं में गठबंधन तथा विपक्षी एकता को मजबूत करने पर बातचीत हुई। दोनों नेताओं के बीच बातचीत का कोई आधिकारिक ब्यौरा नहीं मिल सका है, लेकिन सूत्रों के अनुसार उन्होंने महागठबंधन तथा विपक्ष की एकता और राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बातचीत की। इस बीच, कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद शार्मा ने कहा कि बिहार में महागठबंधन समय की जरूरत है और श्री कुमार तथा राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव एवं कांग्रेस सभी चाहते हैं कि यह बना रहे और यह बना रहेगा। राजनीतिक दृष्टि से इन दोनों नेताओं की मुलाकात को महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम बेनाम संपत्ति मामले में आने के बाद से महागठबंधन के घटक दलों राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यू के बीच टकराव चल रहा है। दोनों दलों के नेता इसे लेकर बयानबाजी कर रहे है और जनता दल यू चहता है कि तेजस्वी यादव मंत्रिमंडल से इस्तीफा दें, लेकिन राजद इसके लिए तैयार नहीं है। पिछले दिनों ऐसे कयास लगते रहे हैं कि महागठबंधन जल्दी टूट सकता है। इस स्थिति को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बीच बचाव करना पड़ा था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App