लब सब्जी मंडी के मुख्य द्वार पर लटका ताला

By: Jul 25th, 2017 12:05 am

जवाली  —  उपमंडल जवाली के अंतर्गत लब में प्रस्तावित सब्जी मंडी क्षेत्रवासियों के लिए सपना बनकर रह गई है। करीब दस सालों से निर्माणाधीन सब्जी मंडी के मुख्य द्वार पर अभी भी ताला लटका हुआ है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लब में सब्जी मंडी का कार्य पूर्व मंत्री चौधरी चंद्र कुमार के प्रयासों से शुरू हुआ था, जिसका निर्माण कार्य भी करीब 10 साल पहले शुरू हुआ, परंतु आजतक इसका कार्य पूरा नहीं हो पाया है। इस सब्जी मंडी की चारदीवारी के लिए कांगड़ा-चंबा के पूर्व सांसद डा. राजन सुशांत ने सांसद निधि से पैसा दिया था, जिससे चारदीवारी तो पूरी हो गई, लेकिन अभी तक इस सब्जी मंडी को शुरू नहीं किया गया है। इस सब्जी मंडी की चारदीवारी पर लाखों रुपए खर्च किए गए हैं तथा अब इसमें दुकानों का ही निर्माण होना बाकी है। सब्जी मंडी का कार्य पूरा न हो पाने से क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधानसभा क्षेत्र जवाली के अधिकतर लोग कृषि एवं सब्जी इत्यादि का कार्य करते हैं और उनको सब्जियों को बेचने के लिए नूरपुर या दूरदराज की मंडियों को जाना पड़ता है। मंडियों में उनको कम दामों पर अपनी सब्जी इत्यादि बेचनी पड़ती है। सब्जी उत्पादकों को कई बार तो मंडियों में लागत के अनुसार रेट नहीं मिलता है। बुद्धिजीवियों ने कहा कि इसके अलावा दूरदराज की मंडियों से सब्जी लाते हैं और उसी की तर्ज पर महंगे दामों पर लोगों को सब्जी खरीदनी पड़ती है। बुद्धिजीवियों ने कहा कि सब्जी मंडी खुलने की जब घोषणा हुई थी, तो लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब उनको सब्जी इत्यादि बेचने के लिए दूरदराज की मंडियों में नहीं जाना पड़ेगा। लोगों को यह भी आस थी कि अब उनको सस्ते दामों पर ताजी सब्जी खाने को मिलेगी, परंतु अभी तक सब्जी मंडी के न खुलने के कारण लोगों की उम्मीदें धराशायी होकर रह गई हैं। सब्जी मंडी के मुख्य द्वार पर ताला लटका हुआ है।  बुद्धिजीवियों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि लब की प्रस्तावित सब्जी मंडी के आधे-अधूरे कार्य को पूरा करवा कर खुलवाया जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App