विदेश भेजने के नाम पर दस लाख ठगे

By: Jul 23rd, 2017 12:10 am

कबूतरबाज ने दुबई में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर सुंदरनगर के दस युवकों को लगाई चपत

newsसुंदरनगर — दुबई भेजने के नाम पर सुंदरनगर के दस युवा कबूतरबाजी का शिकार हुए हैं।  दुबई भेजने के नाम पर एजेंट ने दस लाख रुपए की ठगी युवाओं के साथ की है, लेकिन दुबई में नौकरी पर नहीं लगाया गया । इस संदर्भ में पीडि़त युवाओं ने बीएसएल पुलिस थाना सुंदरनगर में  शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीडि़त युवाओं की शिकायत पर बीएसएल कालोनी के ही  विदेश भेजने वाले एक स्थानीय एजेंट को उसके साथियों संग थाने तलब किया है और बयान कलमबद्ध किए गए। पीडि़त युवाओं ने पुलिस को बताया कि स्थानीय एजेंट द्वारा उन्हें दुबई भेजने के नाम पर 80 से 90 हजार रुपए लिए थे। लेकिन आज दिन तक युवाओं को दुबई नौकरी करने  के लिए नहीं भेजा गया। जब एजेंट पर दबाव बनाया गया तो दिल्ली स्थित इस काम में मध्यस्थता कर रहे मुख्य एजेंट ने फर्जी वीजा बनाकर भेज दिया। जिसकी पड़ताल करने पर विदेश मंत्रालय की साइट पर कोई भी अता पता नहीं पाया गया।  प्रभावित युवक पुंघ, डिनक, जुगाहण, डिनक, डुगराई, कनैड़ समेत सुंदरनगर से संबंध रखते हैं।  पुलिस के अनुसार स्थानीय एजेंट ने अढ़ाई लाख के करीब कुछ युवाओं को नकद पैसे वापस भी कर दिए हैं। लेकिन अधिकतर युवाओं को चेक के माध्यम से जो भुगतान किए गए हैं, वर्तमान में यह चेक बाउंस पाए गए हैं। ऐसी सूरत में एजेंट स्वयं ही कानूनी प्रक्रिया में फंस गया है। पीडि़त युवाओं ने वकील के माध्यम से  एजेंट के खिलाफ केस कोर्ट में दायर कर दिया है। वहीं कोर्ट की ओर से एजेंट को नोटिस भी जारी किया जा चुका है, जिसके तहत पुलिस नॉन बेलबल आरेस्ट वारंट के तहत स्थानीय एजेंट को कोर्ट के निर्देश के  तहत पुलिस हिरासत  में लेने की तैयारियों में है। पुलिस ने स्थानीय एजेंट को गिरफ्तार करने के लिए तमाम प्रक्रिया पूरी करने की तैयारियां कर ली हैं। बीएसएल पुलिस थाना सुंदरनगर के थानेदार एसआई रामकृष्ण ने बताया कि जल्द ही इस मामले में संलिप्त स्थानीय एजेंट पुलिस हिरासत में होगा। सारे सबूत जुटा लिए गए हैं। कोर्ट के निर्देश मिलते ही आगामी कार्रवाई एजेंट के खिलाफ अमल में लाई जाएगी। उधर, ठगी का शिकार हुए युवकों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीडि़तों का कहना  है उन्होंने पैसे का इंतजाम बड़ी मुश्किल से किया था लेकिन अब रकम डूबने का डर सताने लगा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App