विश्व कप टीम पर मिताली ‘राज’

By: Jul 25th, 2017 12:08 am

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने चुनीं कप्तान, हरमनप्रीत-दीप्ति शर्मा को भी जगह

NEWSलंदन— भारतीय टीम को दो बार महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाली अनुभवी कप्तान मिताली राज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी 2017-विश्व कप टीम की कप्तान बनाया है। आईसीसी ने सोमवार को अपनी टीम की घोषणा की, जिसमें भारत की हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा भी जगह बनाने में सफल रही हैं। इंग्लैंड ने रविवार को भारत को नौ रनों से हराते हुए चौथी बार विश्व कप का खिताब जीता। मिताली ने इस विश्व कप में 409 रन बनाए और अपनी टीम को ऐतिहासिक फाइनल में पहुंचाया। उनके अलावा इंग्लैंड की तमसिन बिय्मोंट और आन्या शर्बसोले को भी टीम में चुना गया है। तमसिन बिय्मोंट ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और उन्हें प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट चुना गया।

टीम (बैटिंग ऑर्डर के लिहाज से)

1 तमसिन बिय्मोंट (इंग्लैंड) 410 रन

2 लारा वोल्वार्ड्ट (साउथ अफ्रीका) 324 रन

3 मिताली राज : कप्तान (भारत) 409 रन

4 एलिस पेरी (आस्ट्रेलिया) 404 रन-नौ विकेट

5 सारा टेलर : विकेटकीपर (इंग्लैंड) 396 रन और चार कैच और दो स्टंप

6 हरमनप्रीत (भारत) 359 रन व पांच विकेट

7 दीप्ति शर्मा (भारत) 216 रन और 12 विकेट

8 मैरिजैन काप (साउथ अफ्रीका) 13 विकेट

9 डेन वान (द. अफ्रीका) 99 रन व 15 विकेट

10 आन्या शर्बसोल (इंग्लैंड) 12 विकेट

11 एलेक्स हार्टली (इंग्लैंड) 10 विकेट

स्कीवरः12वीं खिलाड़ी (इंग्लैंड) 369 रन

महिलाआें के लिए आईपीएल को आवाज

लंदन — आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हार से निराश कप्तान मिताली राज का कहना है कि महिलाओं के लिए आईपीएल के आयोजन का यह सही समय है। मिताली ने कहा कि भारत में महिला बिग बैश लीग जैसी लीग की शुरुआत होनी चाहिए। इससे महिला क्रिकेट खिलाडि़यों को अच्छे प्रदर्शन का अनुभव मिलेगा और वे अपने खेल में सुधार कर पाएंगी।  मिताली ने कहा कि डब्ल्यूबीबीएल में मिले अनुभव से हमारी टीम की दो खिलाडि़यों स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के खेल में बहुत सुधार हुआ है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App