शिखा को यंग साइंटिस्ट अवार्ड

By: Jul 23rd, 2017 12:03 am

हमीरपुर की होनहार ने आईआईटी दिल्ली में पाया मुकाम

newsnewsहमीरपुर— हमीरपुर की बेटी शिखा शर्मा को आईआईटी दिल्ली में यंग साइंटिस्ट के आवार्ड से नवाजा गया है। इसके साथ ही शिखा को यूरोपियन मॉलिक्यूलर बायोलॉजी लैबोरेटरी (यूएमबीएल) जर्मनी जाने का भी ऑफर मिला है। यूएमबीएल जर्मनी में जाकर शिखा मेडिकल रिसर्च की ट्रेनिंग को आगे बढ़ा सकेगी। ‘दिव्य हिमाचल’ के साथ हुई खास बातचीत में शिखा शर्मा ने बताया कि मौजूदा समय में वह पीजीआई चंडीगढ़ के मेडिसिन डिपार्टमेंट में ड्रग एडवांस रिसर्च की पीएचडी कर रही हैं। शिखा की परवरिश नादौन के एक छोटे से गांव पीरसलूही में हुई है। यहीं के सरकारी स्कूल से उन्होंने जमा दो तक की पढ़ाई की है। पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला से एमएससी की है। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2013 में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) आल इंडिया स्तर पर 12वां रैंक हासिल किया था। इसके बाद वह पीजीआई चंडीगढ़ में मेडिकल रिसर्च की पढ़ाई के लिए चली गईं। चंडीगढ़ में महज तीन सालों की पढ़ाई के दरमियान ही उन्होंने यंग साइंटिस्ट की यह उपलब्धि हासिल कर ली है। आईआईटी दिल्ली में दस से 20 जुलाई तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय बायोइन्फॉर्मेटिक्स वर्कशॉप में नॉर्थ इंडिया से अकेली शिखा ने ही नेतृत्व कर इसमें हिस्सा लिया था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App