संजय चुने लघु उद्योग भारती के चीफ

By: Jul 20th, 2017 12:05 am

बीबीएन —  लघु उद्योग भारती बद्दी इकाई का वार्षिक अधिवेशन वरिष्ठ उद्यमी नेत्रप्रकाश कौशिक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष डा. विक्रम बिंदल, महासचिव राजीव कंसल व कोषाध्यक्ष विकास सेठ विशेष तौर पर उपस्थित हुए। उपाध्यक्ष किशोर ठाकुर ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया व परिचय करवाया। बद्दी इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष नेत्र प्रकाश कौशिक ने अपनी इकाई की दो साल की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संगठन ने सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों की समस्याएं उठाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी व सरकार से कई मांगे पूरी करवाई। वित्त सचिव बलराम अग्रवाल ने वित्तीय लेखा जोखा प्रस्तुत किया और उद्यमियों से संगठन को आर्थित तौर पर मजबूत करने का आहवान किया। बद्दी इकाई के दो वर्ष पूर्ण होने पर चुनाव प्रक्रिया के तहत पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया। मानपुरा के उद्यमी संजय बतरा को सर्वसम्मति से आगामी दो साल के लिए बद्दी इकाई का अध्यक्ष चुना गया। बिलांवाली एक्सटेंशन एरिया के आलोक सिंह को महामंत्री जबकि बद्दी के संजय आहुजा को कोषाध्यक्ष की कमान सौंपी गई। इसके अलावा महेंद्र चौधरी बागबाणियां, केएस आर्य, अनिल मलिक, चेतन नागर, व किशोर ठाकुर को उपाध्यक्ष, नेत्र प्रकाश कौशिक को मुख्य सरंक्षक, आरएस राणा को संगठन सचिव, डा राजेश गुप्ता को मुख्य सलाहकार, सत्तपाल जस्सल, अतुल गोहरावत व बाबू राजन को सचिव पद से नवाजा गया। फार्मा विंग की प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर दवा उद्योगो के विकास में उल्लेखनीय भमिका निभाने पर उसके वरिष्ठ राजेश गुप्ता व चेयरमैन सतीश सिंगला को स्मृति देकर सम्मानित किया गया। जीएसटी लागू होने के बाद रात्रि को पहला बिल काट कर आर्थिक क्रांति का स्वागत करने वाले बरोटीवाला के दवा उद्यमी हरीश गोयल को प्रशस्ति चिन्ह देकर पुरुस्कृत किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष बददी नेत्र प्रकाश कौशिक को संगठन के प्रति उनकी निष्ठा समर्पण व ईमानदारी से संचालन करने पर प्रदेश इकाई ने विशेष तौर पर सम्मानित किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App