सालों के कूड़े में कुलबुला रहे कीड़े

By: Jul 25th, 2017 12:10 am

news newsबिलासपुर  —  स्वच्छ भारत मिशन की मुहिम भले ही पूरे देश भर में रंग ला रही हो, परंतु देश के कुछ जिला व क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर अभी तक भी गंदगी के आलम से लोग परेशान नजर आ रहे हैं। ऐसा ही नजारा बिलासपुर शहर का है। जहां पर कूड़ा-कचरा व गंदें पानी से भरी नालियों से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि शहर में पसरती गंदगी की बदबू से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि नगर परिषद बिलासपुर द्वारा पूरे शहर का कूड़ा लुहणू मैदान के साथ लगते खैरियां गांव में डंपिंग साइट बनाई गई है। जहां पर शहर का पूरा गीला व सूखा कूड़ा फेंका जाता है, परंतु जब ‘दिव्य हिमाचल’ की टीम ने डंपिंग साइट का दौरा किया तो वहां पाया कि कई सालों से फेंका हुआ कूड़ा अभी तक भी डिस्ट्रोराइड नहीं किया गया है। इससे वहां पर कई मीलों तक बदबू से लोगों को घर से निकलने में भी परेशानी होती है, परंतु विभाग द्वारा यहां पर इस कूड़े को जलाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। इस तरह की विभाग की लापरवाही से विभागीय अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े हो गए है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर कई डंपिंग साइट में नगर परिषद कई महीने बीत जाने के बाद यहां पर मात्र कूड़े के ऊपर मिटट्ी फेंक दी जाती है, जिससे कूड़ा वहीं के वहीं दब जाता है, परंतु जब मिट्टी भारी बारिश के कारण हट जाती है तो फिर से वही गंदगी साथ लगते गांवों में बदबू फैल जाती है। स्थानीय लोगों में रामपाल, कृष्ण कुमार, प्रदीप शर्मा, रामलाल वर्मा, रजनी कुमारी, विजय कुमार, अशोक कुमार, गौरव कुमार, विशाल शर्मा, पूनम देवी, सोनिया वाहिल, मिनाक्षी, आकांक्षा शर्मा, सुषमा देवी, दुर्गी देवी, प्रतिक्षा भारद्वाज, विकास कुमार व अन्य स्थानीय लोगों ने बताया कि विभाग द्वारा बेशक पूरे शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की योजना शुरू कर दी हो, परंतु जब इस कूड़े को डंपिंग साइट में लाया जाता है तो यहां पर साथ लगते खैरियां गांव व लुहणू गांव में बदबू से लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में कई बार विभाग को लिखित रूप से शिकायत भी दी गई है, लेकिन कई माह बीत जाने तक अभी भी यहां पर हालत तस से मस नहीं हुए हैं। उन्होंने विभाग को चेताते हुए कहा इस समस्या के बारे में जल्द से जल्द  हल निकाला जाए या फिर प्रतिदिन इस कूडे़ को जला दिया जाए, जिससे यहां पर पसरती गंदगी व बदबू से लोगों को निजात मिल सके, अगर विभाग जल्द ही इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है तो जल्द ही स्थानीय लोग इकट्ठा होकर विभाग कार्यालय को घेराव करेंगे।

डंपिंग साइट से झील हो रही दूषित

नगर परिषद द्वारा तैयार की गई कूड़े की डंपिंग साइट खैरियां से निकलती गंदगी गोबिंदसागर झील को गंदा कर रही है। यहां पर गीले कूड़े से निकला हुआ गंदा पानी झील में समा रहा है, जिससे पूरी झील गंदी हो रही है, पंरतु विभाग अभी तक भी सफेद हाथी की तरह खड़ा हुआ है। आलम यह है झील में गंदा पानी समाने से यहां के लोगों में भी किसी भंयकर बीमारी का भय बना हुआ है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App