सिरमौर…बद्दी…अब ऊना भेजे गांधी

By: Jul 25th, 2017 12:15 am

चर्चित अफसर का 15 दिन में तीन बार हुआ तबादला

newsशिमला  – प्रदेश के तेजतर्रार पुलिस अफसर संजीव कुमार गांधी का बीते 15 दिन  में तीसरी बार तबादला किया गया है। बार-बार गांधी का यह तबादला किया जा रहा है, इसका क्या राज है, इसे कोई समझ नहीं पा रहा है। कांगड़ा में तैनात संजीव गांधी को बीते 12 जुलाई को पहले सिरमौर जिला के एसपी के पद पर भेजा गया था, लेकिन  इसके बाद बीते 22 जुलाई को उनका तबादला रद्द कर बद्दी के लिए ट्रांसफर किया गया था। अब नए आदेशों के बाद संजीव गांधी को ऊना में एसपी के पद पर भेजा गया है। बद्दी में संजीव गांधी को पहली अगस्त को ज्वाइन करना था, क्योंकि वहां के मौजूदा एसपी बशेर सिंह इस माह के अंत में रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में सरकार ने तबादले आदेश में कहा था कि बशेर सिंह के रिटायर होने के बाद  ही संजीव गांधी बद्दी में ज्वाइनिंग करेंगे, लेकिन अब उनको ऊना भेजा गया है। वैसे संजीव गांधी के काम करने का जो स्टाइल है, वह कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है। उल्लेखनीय है कि संजीव कुमार गांधी ने कांगड़ा जिला में ड्रग तस्करों की नाक में दम कर रखा है। उन्होंने कई ड्रग तस्करों को जेल पहुंचाया था। वहीं, खनन माफिया से भी वह लगातार लोहा ले रहे थे। हालांकि कांगड़ा जिला की अधिकांश जनता का उनको पूरा समर्थन मिल रहा था और जिला से बाहर राज्य के दूसरे हिस्सों में भी उनके काम की सराहना हो रही है, लेकिन कुछ लोगों को गांधी रास नहीं आ रहे थे। यही वजह है कि वे उनका तबादला करवाने के लिए लगातार सरकार पर दबाव डाले हुए थे। हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि कांगड़ा जिला के एक सीपीएस सहित आठ विधायक संजीव गांधी को एसपी कांगड़ा के पद पर बनाए रखने के पक्षधर थे। वे उनका तबादला रद्द करवाने के लिए मुख्यमंत्री के पास उनकी पैरवी भी कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उनका न केवल कांगड़ा से तबादला किया गया, बल्कि दो सप्ताह के अंदर ही तीसरी बार उनको ट्रांसफर किया गया है। अब उनका तबादला चर्चा का विषय बना हुआ है।

आसिफ जलाल होंगे डीआईजी क्राइम

सरकार ने आईपीएस अधिकारी आसिफ जलाल को डीआईजी क्राइम तैनात किया है। जलाल कुछ समय पहले केंद्र से प्रतिनियुक्ति से लौटे थे और वह तैनाती का इंतजार कर रहे थे। वहीं, राज्य सरकार ने दो पुलिस अफसरों के तबादले किए हैं। कांगड़ा के एसपी संजीव कुमार गांधी को अब ऊना का एसपी लगाया गया है। इससे पहले उनको बद्दी भेजा गया था। वहीं, ऊना के लिए ट्रांसफर किए गए अजय बौध को अब कमांडेंट होम गार्ड्स बिलासपुर भेजा गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App