सूत्रधार सभागार में ‘मीठी-मीठी कूक’

By: Jul 2nd, 2017 12:05 am

कुल्लू  – 40वां सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव, जो कि 17 जून से लेकर 21 जून तक ऐतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र कुल्लू तथा राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के विशाल सभागार में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। 40वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव में कुल्लू जनपद के मनाली से लेकर बजौरा तक के 42 निजी व सरकारी पाठशालाओं के लगभग 1500 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पांच दिवसीय उत्सव को सफलतापूर्वक निभाने में संस्था के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उत्सव में पूर्व में रह चुके कलाकारों द्वारा भी विशेष प्रस्तुतियां पेश की गईं, उनके इस योगदान के लिए संस्था द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन सूत्रधार भवन कुल्लू के सभागार में शुक्रवार सायं किया गया। इस सम्मानित समारोह के बतौर मुख्यातिथि उपायुक्त यूनुस उपस्थित रहे तथा विशेष अतिथि के रूप में डीएस फूड्स एंड कैच मिनरल वाटर रायसन के जनरल मैनेजर व यूनिट इंचार्ज सरफराज हुसैन रहे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें तनुजा और पल्लवी ने कत्थक, सोमदत्त, रजनीश व मनोज ने पंजाबी गीत सुन चरखे दी, मीठी-मीठी कूक, रंजना सकलानी ने गजल सलोना सा साजन है। सुरभि ने सेमी क्लासिकल नृत्य, शैफाली, राधिका, रंजना, भुवनेश्वरी, शैलजा, जीवन, मनोज, आशीष, रजनीश व अभिनंदन ने सूफी गीत, टिंकू, शंभ्रा, दीपा, भुवनेश्वरी, जीवन, रजनीश, सोमदत्त, मनोज व आशीष ने कुल्लवी लोक गीत कायथा यारा, डाले वाशला कौआ, शैफाली, राधिका व रंजना ने ये रातें ये मौसम, मनोज ने रंजिश ही सही दिल को दुखाने के लिए गजल आदि प्रस्तुतियों से सभागार में मौजूद सभी व्यक्तियों का मन मोह लिया। इस संपूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन महासचिव सुंदर श्याम द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ उपायुक्त कुल्लू के कर-कमलों द्वारा सभी कार्यकर्ताओं व कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिंद्र कपूर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव सुंदर श्याम, वित सचिव विजय गोयल, प्रेस सचिव राजेश शानू, सहसचिव मोनिका सागर, संगीत प्रभारी प्रदीप कपूर, नाटक प्रभारी अतुल गुप्ता, अकादमी प्रभारी तिलक राज, संगीत सहप्रभारी यशोदा शर्मा, वित सहसचिव जोगेंद्र ठाकुर, लोकनृत्य सहप्रभारी माधवी कौशल, नाटक सहप्रभारी केतन वर्मा, लोकनृत्य सहप्रभारी रविंद्र सिंह, प्राचार्य संगीत अकादमी पं. विद्यासागर, आधुनिक नृत्य प्रशिक्षक सुरेश बौद्ध, प्रबंधक उत्तम चंद व चंद्रमोहन कपूर सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App