हादसे को पुकार रहे घास में दबे ट्रांसफार्मर

By: Jul 28th, 2017 12:05 am

सुंदरनगर  —  राजकीय बहुतकनीकी सुंदरनगर प्रधानाचार्य के कार्यालय के  ठीक पीछे बिजली बोर्ड ने टं्रासफार्मर लगा रखे हैं । इनमें पांच-पांच फुट ऊंची घास उगी है। ट्रांसफार्मर खंभे पर होने के बजाय जमीन पर रखे गए हैं और उनके चारों ओर ऊंची-ऊंची घास उगने से कभी भी बिजली का शार्ट-सर्किट होने से साथ वाले भवन में करंट आ सकता है। इनमें कालेज के विद्यार्थी विद्या ग्रहण करते हैं। बिजली बोर्ड के ट्रांसफार्मरों और सबस्टेशनों की बदतर हालत केवल यहीं नहीं हैं, अपितु सारे सुंदरनगर में देखी जा सकती है। भोजपुर के पुराने अड्डे के पास व लोक निर्माण  के विश्राम गृह के साथ स्थापित 11 केवी सबस्टेशन जो जंग से बेहाल है। एक ओर बोर्ड इन उपकरणों की देख रेख को प्राथमिकता  नहीं देता है और दूसरी ओर ऐसी लापरवाही के कारण शिक्षा संस्थान में कभी भी कोई हादसा घट सकता है। उपभोक्ताओं ने सरकार को समय रहते बिजली बोर्ड को निर्देश देने और जहां भी ऐसी कोई लापरवाही नजर आती है तो संबंधित बोर्ड के अधिकारियों की जवाब तलबी  करने की मांग की है। समूचे सुंदरनगर शहर में कही भी आप खुली तारों के गुच्छे लोगों के घरों और बिजली के खंभों में लटके देख सकते हैं। जिसमें अकसर बिजली का शार्ट-सर्किट होता रहता हैं। परंतु बिजली  बोर्ड के जेई और एसडीओ अनजान बन कर कार्यालय में बैठे हैं और लाइनों  की पैट्रोलिंग करने की  की जहमत तक नहीं उठाते ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App