हिमाचल पुलिस से अपराधी एक कदम आगे

By: Jul 19th, 2017 12:10 am

कई सनसनीखेज केस अरसे से अनसुलझे, ध्रुव-युग के मामलों में भी उलझ चुकी है खाकी

newsशिमला— देवभूमि हिमाचल में क्राइम का ट्रैक रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है। वर्ष 2003 में औद्योगिक क्रांति के बाद से क्राइम रेट बढ़ता रहा है। ऐसा भी नहीं है कि पुलिस ने हर केस में नाकामयाबी हासिल की हो। कई बड़े मामले भी सुलझाए गए हैं, मगर कई ऐसे सनसनीखेज मामले भी कम नहीं हैं, जिनमें पुलिस की खासी किरकिरी न हुई हो। जानकारों की राय में जब भी पुलिस को राजनीतिक दबाव से मुक्त रखा गया, तभी पुलिस ने बेहतरीन काम कर दिखाया। रघुनाथ मंदिर से रघुनाथ की मूर्ति की चोरी का मामला इसकी मिसाल हो सकता है। प्रदेश में कई ऐसे हत्या व बलात्कार के मामले हैं, जिनकी गुत्थी पुलिस वर्षों तक नहीं सुलझा पाई। यही नहीं, विदेशियों के लिए कुल्लू घाटी स्वर्ग तुल्य बनती रही है। यह दीगर है कि अब तक 26 से भी ज्यादा विदेशी कुल्लू घाटी के विभिन्न हिस्सों से लापता होते रहे हैं, जिनका सुराग नहीं लग सका।

इन मामलों में हुई पुलिस की फजीहत

* एक वर्ष बाद शिमला में लिफ्ट नाले के समीप युवक धु्रव का सड़ा-गला शव मिला, मगर उसकी मौत रहस्य ही रही।

* अबोध बालक युग राम बाजार से गुम हुआ। उसका नरकंकाल भराड़ी में एक पेयजल टैंक से मिला। मामला अब तक नही सुलझ पाया।

* हमीरपुर में आदित्य नामक बालक पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है।

* मशोबरा के समीप बल्देयां से ठेकेदार मेधराम दो वर्षों से गुम है। पुलिस इसका सुराग तक नहीं लगा सकी।

* बल्देयां का ही चित्रा हत्याकांड पुलिस के लिए अभी भी पहेली बना है।

* शिमला के ही कम्याणा से करीब छह माह पहले एक युवक की सड़ी-गली लाश जंगल में मिली। हत्यारे आज तक नहीं मिले।

* कुल्लू में अबोध बालिका के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या ।

* मंडी का होशियार सिंह मामला सुर्खियां बना रहा। इसे अब आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है, मगर पुलिस यह नहीं बता सकी कि जहर पीने के बाद कोई पेड़ से उल्टा कैसे लटक सकता है।

इनमें बड़ी कामयाबी

* रघुनाथ जी की मूर्ति बरामद की गई। नेपाली गुनहगार ठहराए गए।

* रोहड़ू से बौंद्रा देवता की मूर्तियां चोरी हुई थीं, जो पुलिस की मुस्तैदी से बरामद कर ली गई थीं। गुनहगार नेपाली ही थे

* शिमला के टुटू से एक बड़े ड्रग माफिया को पुलिस ने बड़ी ही मुस्तैदी से पकड़ा व एक बड़े ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया।

* कांगड़ा मेंडेढ़ वर्षों के दौरान ड्रग माफिया के खिलाफ सफल मुहिम

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App