अब घर पर निपटेंगी पेंशन की समस्याएं

By: Aug 20th, 2017 12:05 am

बिलासपुर – पूर्व सैनिक, विधवाओं और वीर नारियों की पेंशन सहित अन्य समस्याओं का समाधान अब घर द्वार पर होगा। इस बाबत पूर्व सैनिक कल्याण विभाग ने बिलासपुर जिला के चारों ब्लॉकों में पेंशन समाधान सहायता केंद्र का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इस बाबत शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है। यह सहायता केंद्र 21 से लेकर 28 अगस्त तक लगाए जाएंगे। यह जानकारी पूर्व सैनिक कल्याण विभाग बिलासपुर के उपनिदेशक मेजर सुशील कुमार कौंडल ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला के भूतपूर्व सैनिकों व विधवाओं और वीर नारियों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए 21 से लेकर 28 अगस्त तक जिला की चारों तहसीलों में प्रातः आठ बजे से लेकर सायं छह बजे तक सैनिक कल्याण कार्यालय बिलासपुर, सैनिक विश्राम गृह घुमारवीं, पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह झंडूता तथा पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह श्रीनयनादेवी में भारतीय थल सेना द्वारा पेंशन समाधान सहायता केंद्र का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने भूतपूर्व सैनिक समुदाय, विधवाओं और वीर नारियों से आग्रह किया है कि अपनी समस्याओं के समाधान के लिए निर्धारित समय व दिनांक पर पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पीपीओ, बैंक खाता पास बुक, वर्तमान स्थायी पता फोटोग्राफ  सहित, आधार कार्ड तथा पहचान पत्र जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा जारी किया गया हो कि छाया प्रतियां साथ लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि कैंप में यदि कोई भी परेशानी हो तो वे कार्यालय दूरभाष नंबर 01978-222343 पर या संपर्क अधिकारी सूबेदार हरि सिंह के मोबाइल नंबर 08558944388 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App