असम भाजपा अगप में दरार

By: Aug 13th, 2017 12:02 am

गुवाहाटी — असम गण परिषद (अगप) ने राज्य में सभी नए मॉडल कालेजों को दीनदयाल उपाध्याय के नाम से खोलने पर आपत्ति जताई है। असम में भारतीय जनता पार्टी और अगप मिलकर सरकार चला रहे हैं। यहां पार्टी मुख्यालय में अगप महासचिव डा. कमला कलिता ने संवाददाताओं से कहा कि हम दीनदयाल उपाध्याय के नाम से एक या दो कालेज खोलने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन अगप पहले राज्य की महान हस्तियों के नाम पर कालेजों का नाम रखने का समर्थन करती है। डा. कलिता ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि राज्य के शिक्षा मंत्री हमारी अपील पर विचार करेंगे। हम असम के लोगों के साथ खड़े हैं और कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। गौरतलब है कि हाल ही में राज्य के शिक्षा मंत्री हेमंत विश्वशर्मा ने घोषणा की थी कि राज्य में पंडित दीनदयालय उपाध्याय के नाम से 12 नए मॉडल कालेज खोले जाएंगे तथा भविष्य में सभी सरकारी कालेज इसी नाम से जाने जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App