आज सिंचाई योजना का शुभारंभ करेंगे धूमल

By: Aug 20th, 2017 12:05 am

घुमारवीं – स्वारा, भटेड़ व जरोड़ा गांव के किसानों को कृषि के लिए बारिश पर निर्भर नहीं रहना पडे़गा। इन गांवों की 250 बीघा भूमि को पानी से तर रखने के लिए जायका ने उठाऊ सिंचाई योजना का निर्माण किया है। लगभग एक करोड़ की लागत से निर्मित इस उठाऊ सिंचाई योजना का शुभारंभ स्वारा में 20 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल करेंगे। जानकारी के मुताबिक स्वारा, भटेड़ तथा जरोड़ा गांवों की भूमि को सिंचित करने के लिए रौहल खड्ड पर चैकडैम का निर्माण किया गया है। यहां से पानी लिफ्ट कर लोगों के खेतों तक पहुंचाया जाएगा। करीब एक करोड़ की लागत से बनी यह उठाऊ सिंचाई योजना बनकर तैयार है। रविवार को इस योजना का शुभारंभ पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल करेंगे। कृषक विकास एसोसिएशन स्वारा के प्रधान जोरावर सिंह पटियाल  की मानें तो इस योजना को पूर्व धूमल सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत करवाया था। इस सिंचाई योजना से क्षेत्र के 64 परिवारों के लगभग 250 बीघा भूमि सिंचित होगी।  इस योजना की अहम बात यह है कि इसे किसान ही चलाएंगे। योजना को चलाने के लिए सात लोगों की मैनेजमेंट कमेटी बनाई गई है। उठाऊ सिंचाई योजना से पानी लिफ्ट करने के लिए दो मोटरें भी लगाई गई हैं। इनमें से एक मोटर सोलर लाइट से चलेगी तथा दूसरी बिजली से चलाई जाएगी। इस स्कीम की देखरेख को क्षेत्र के 64 परिवारों की समिति बनाई गई है। उठाऊ सिंचाई योजना बनकर तैयार हो गई है, जिसका 20 अगस्त को शुभारंभ किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App