आज से वनडे की लड़ाई

By: Aug 20th, 2017 12:07 am

श्रीलंका के खिलाफ जोरदार आगाज करने उतरेगा भारत, दोपहर बाद अढ़ाई बजे से मैच

newsदांबुला — विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में खेल रही है और टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक क्लीन स्वीप के बाद वह रविवार से शुरू होने जा रही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को इसी लय के साथ पस्त करने के इरादे से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। रविवार को मैच दोपहर बाद अढ़ाई बजे शुरू होगा। भारत और मेजबान श्रीलंका के लिए हालांकि वनडे सीरीज कई मायनों से अहम होने जा रही है, जहां भारतीय कप्तान पर विपक्षी टीम पर कम से कम 4-1 की बड़ी जीत दर्ज करने का दबाव है, ताकि वह वनडे रैंकिंग में अपना नंबर तीन पायदान बचा सकें। दूसरी ओर नए कप्तान उपुल थरंगा पर अपनी टीम को पांच मैचों की सीरीज में कम से कम दो वनडे जितवाना अनिवार्य हो गया है, ताकि वह इंग्लैंड में 2019 में होने वाले विश्वकप में अपनी टीम को सीधे क्वालिफिकेशन दिला सकें। दोनों ही टीमों के पास वनडे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने के बड़े मकसद हैं। हालांकि मौजूदा फार्म को देखा जाए, तो श्रीलंकाई टीम फिलहाल भारत के आसपास कहीं दिखाई नहीं देती है। हाल ही में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश झेलने वाली श्रीलंकाई टीम को आखिरी दो मैचों में पारी से शर्मनाक झेलनी पड़ी है, जिसने उसके मनोबल को काफी गिरा दिया है। वहीं भारतीय टीम के पास दुनिया का नंबर एक वनडे बल्लेबाज विराट मौजूद हैं, तो बाकी खिलाड़ी भी बढि़या लय में हैं। पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की भी टीम में वापसी हो रही है, जिन पर इस बार खुद को साबित करने का दबाव बना हुआ है। चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के उनकी फार्म पर सवाल उठाए जाने और टीम में उनके स्थान को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं, जिससे वनडे सीरीज में धोनी के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी।

आक्रामक बने रहना होगा

गेंदबाजी आक्रमण के बारे में विराट ने कहा कि यह पिच ऐसी नहीं है, जिस पर आप तीन स्पिनर खेला सकें। मैच में तीन तेज गेंदबाज उतरेंगे और इनमें तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में हार्दिक पांड्या रहेंगे, जो सात-आठ ओवर डाल सकते हैं। जहां तक स्पिनरों की बात है, तो दो स्पिनर उतारे जाएंगे। इतना जरूर है कि एक कलाई स्पिनर एकादश में मौजूद रहेगा, जो मध्य ओवरों में विकेट निकाल सके। विराट ने कहा कि यह जरूरी है कि हम सकारात्मक दृष्टिकोण के  साथ खेलें। हमें आक्रामक रुख भी बनाए रखना होगा, ताकि विपक्षी टीम के विकेट निकाले जा सकें, जो मैच जीतने के लिए बेहद जरूरी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App