आज स्टेनोग्राफी-टाइप राइटिंग की आखिरी परीक्षा

By: Aug 11th, 2017 12:05 am

NEWSदेश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई की कोर्ट-कचहरी और सरकारी दफ्तरों से जल्द ही टाइप राइटर को अलविदा कह दिया जाएगा। शुक्रवार को स्टेनोग्राफी की आखिरी परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद सरकारी नौकरी के लिए टाइप राइटर परीक्षा की जरूरत खत्म कर दी जाएगी। महाराष्ट्र में स्टेनोग्राफी और टाइप राइटिंग सिखाने वाले लगभग 3500 इंस्टीच्यूट हैं। अर्थव्यवस्था को डिजिटाइज करने के क्रम में इन टाइप राइटर मशीनों को चलन से बाहर किया जा रहा है। एक टाइप राइटिंग और शॉर्ट हैंड सिखाने वाले इंस्टीच्यूट के संचालनकर्ता अशोक अभ्यंकर ने एएफपी से कहा कि यह टाइप राइटिंग युग का अंत है। नई तकनीक और कम्प्यूटर के जमाने में टाइप राइटिंग मशीनों का कोई मतलब नहीं रह गया है। पश्चिमी देशों में इतिहास की किताबों का हिस्सा बन गए टाइप राइटर आज भी भारत की कोर्ट-कचहरियों, पुलिस स्टेशशन और सरकारी कार्यालयों का हिस्सा बने हुए हैं। कोर्ट के बाहर आज भी एफेडेविट से लेकर कानूनी दस्तावेजों को तैयार करने के लिए टाइप राइटर अपनी मेज सजाए बैठे रहते हैं। अभ्यंकर ने कहा कि कम्प्यूटर की कीमत इतनी कम हो गई है कि टाइप राइटर का कोई भविष्य बचा ही नहीं है। इसी तरह 2013 में भारत में टेलीग्राम सर्विस को 163 साल बाद बंद कर दिया गया था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App