इन्कम टैक्स आफिसर बने अंकित

By: Aug 18th, 2017 12:03 am

दौलतपुर चौक के होनहार ने एसएससी सीजीएल में झटका 455वां स्थान

newsदौलतपुर चौक —  नगर पंचायत दौलतपुर चौक के वार्ड-सात के अंकित कंवर ने एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल-2016 की परीक्षा में आल इंडिया लेवल पर 455वां रैंक हासिल कर इन्कम टैक्स आफिसर बनने की उपलब्धि हासिल की है। अंकित के पिता कंवर जीत चौधरी दौलतपुर चौक के को-आपरेटिव सोसायटी में सचिव के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता सविता रानी गृहिणी हैं। 18 सितंबर, 1989 को जन्मे अंकित कंवर की 10वीं तक की पढ़ाई एमवीएम स्कूल में हुई है, जबकि जमा एक से लेकर बीएससी नॉन मेडिकल डीएवी कालेज दौलतपुर चौक से की और 2010 में बीएससी करने के बाद 2012 मे अंकित कंवर ने पीयू चंडीगढ़ के अंतर्गत एमएससी केमिस्ट्री उत्तीर्ण की। इसके बाद दिल्ली में लगातार चार साल तक कोचिंग ली। अब उसका चयन इन्कम टैक्स आफिसर के लिए हुआ है। अंकित कंवर ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता, छोटी बहन मीनाक्षी एवं भाई अविनाश और कालेज प्राध्यापकों एवं मित्रों को दिया है। अंकित की गरीब बच्चों को गाइड करने में भी रुचि है। अंकित आईएएस बनना चाहते हैं, जिसके लिए भी वह जोरो-शोरों से तैयारियां में जुटे हुए हैं। गुरुवार को अंकित के इन्कम टैक्स ऑफिसर के पद पर चयन होने पर माता पिता को घर-घर बधाइयां मिल रही हैं। इस मौके पर उनके साथ नपं के पूर्व चेयरमैन प्रदीप शर्मा, पार्षद रजनीश शोंकी, राजीव राजू, संजय पुर्जा, मोहन लाल, केवल राणा, राकेश केशी, डा.राजेंद्र, तरलोक, पंकज शर्मा, नवदीप, पूर्व पार्षद पठानिया इत्यादि उपस्थित रहे। अंकित कंवर ने एक साथ तीन परीक्षाएं उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त की है, जिनमें इन्कम टैक्स आफिसर, असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, सीबीआई क्लर्क परीक्षाएं पास की हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App