एनएच पर रौंदा कालेज का छात्र

By: Aug 20th, 2017 12:07 am

घुमारवीं में रेस्ट हाउस के पास ट्रक के साथ हुई बाइक की टक्कर, सड़क पर बिखर गईं आंतडि़यां

newsघुमारवीं –  शिमला-धर्मशाला एनएच-103 पर घुमारवीं लोक निर्माण विश्राम गृह के समीप शनिवार को सड़क हादसे में कालेज के एक छात्र की मौत हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि सड़क पर छात्र की आंतडि़या बिछ गईं। छात्र की पहचान कोटलू-ब्राह्मणा पंचायत के कोटलू बिंदडया गांव के आकाश (20) पुत्र लौहका राम के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक शिमला-धर्मशाला नेशनल हाई-वे 103 पर शनिवार दोपहर बाद राजकीय स्वामी विवेकानंद कालेज में द्वितीय सेमेस्टर में पढ़ाई करने वाला कोटलू बिंदडयां गांव का आकाश बाइक पर सवार होकर घुमारवीं से कालेज की ओर जा रहा था। जब वह घुमारवीं में स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के समीप एसडीएम आवास के  पास पहुंचा, तो विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। इस दौरान  सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया तथा पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

माता-पिता सदमे में, क्षेत्र में मातम

युवक की मौत से कोटलू ब्राह्मणा पंचायत सहित सारे क्षेत्र में मातम पसर गया है। पंचायत के उपप्रधान प्यार सिंह ने बताया कि युवक पढ़ाई-लिखाई में भी अव्वल था। दो भाइयों में छोटा आकाश अब इस दुनिया में नहीं रहा। आकाश की मौत की खबर सुनकर माता-पिता सदमे में हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App