एसएफआई ने किया चीफ वार्डन का घेराव

By: Aug 20th, 2017 12:05 am

शिमला — प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्राआें को होस्टल में गेस्ट एंट्री प्रशासन ने बंद कर दी है। होस्टलों में गेस्ट एंट्री न मिलने से छात्राएं परेशान हो रही हैं। प्रशासन के इस फरमान से विवि में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राएं परेशान हो रही हैं। छात्र इस फैसले का भी विरोध जता रहे हैं। बावजूद इसके भी विवि प्रशासन इस फैसले पर अड़ा हुआ है। विश्वविद्यालय में सबसे बड़ी परेशानी होस्टलों की कमी के चलते हो रही है। इस पहले ही होस्टलों में कम छात्राओं को रखने की जगह है। ऐसे में विवि प्रशासन गेस्ट एंट्री को प्रवेश न देते हुए विवि छात्राओं को ही जगह दे रहा है। ऐसे में छात्रों की मांगों लेकर एसएफआई इकाई अपना विरोध जता रही है। परिसर में धरना-प्रदर्शन करने के बाद शनिवार को चीफ वार्डन का घेराव किया। इस दौरान एसएफआई से मांग की है कि जिन छात्राओं की विश्वविद्यालय में एडमिशन है, उन्हें होस्टल में बिना गेस्ट की संज्ञा देते हुए रहने दिया जाए और शीघ्र ही नए होस्टलों का निर्माण कार्य शुरू किया जाए। एसएफआई सचिव नोबल ठाकुर ने आरोप लगाया कि प्रदेश विश्वविद्यालय की तानाशाही व अपर्याप्त सुविधाओं के चलते अनेक छात्र-छात्राओं को विश्वविद्याल छोड़ के जाना पड़ा और अपने सपनों के साथ समझौता करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App